लोकसभा चुनाव 2019ः पीएम मोदी बनाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रेस कांफ्रेंस में दोनों ने छोड़े जुबानी तीर

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 17, 2019 05:45 PM2019-05-17T17:45:18+5:302019-05-17T17:45:18+5:30

5 साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी मुख्यालय में शामिल हुए। चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद भाजपा मुख्यालय पर अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी आएं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस किए।

lok sabha election 2019 On last day of campaign, PM Modi attends BJP press briefing; Rahul Gandhi addresses media. | लोकसभा चुनाव 2019ः पीएम मोदी बनाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रेस कांफ्रेंस में दोनों ने छोड़े जुबानी तीर

प्रचार के दौरान, मैंने देश के लोगों से कहा कि आपके समर्थन के लिए ‘मैं आपका आभारी हूं’ : प्रधानमंत्री मोदी

Highlightsचुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। राहुल ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है।

लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म हो गया। हर दल के नेता एक-दूसरे पर जुबानी तीर छोड़े। सातवें चरण में 59 सीट के लिए मतदान होंगे।

5 साल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी मुख्यालय में शामिल हुए। चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद भाजपा मुख्यालय पर अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी आएं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस किए।

दोनों बड़े नेताओं ने एक-दूसरे पर जुबानी तीर छोड़े। शुक्रवार (17 मई 2019) का  दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टेलीविजन स्क्रीन पर आमने-सामने थे। दोनों एक -दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी राफेल मुद्दे पर मुझसे डिबेट नहीं करते।



 



 

दरअसल, चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। पिछले पांच साल में ये पहला मौका था, जब पीएम किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तब दूसरी ओर राहुल गांधी की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वेरी गुड।

राहुल ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है, लेकिन मुझे पता लगा है कि वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं, वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं, लेकिन वहां पर तो दरवाज़ा ही बंद कर दिया गया है, कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा है।

राहुल बोले कि मैं तो 2-3 पत्रकार भेजने वाला था, लेकिन पता लगा वहां पर दरवाज़ा बंद है। मैं प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस नहीं की। मैंने आपको चैलेंज दिया, अनिल अंबानी के मुद्दे पर सवाल पूछा। आप आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो देश को बता दीजिए कि आपने मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं की।

राहुल से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आने वाली है और नई सरकार नए रूप से अपना काम शुरू करेगी। पीएम मोदी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ बयान जारी किया, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री से जो सवाल किया गया, उसका जवाब भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया।

 

Web Title: lok sabha election 2019 On last day of campaign, PM Modi attends BJP press briefing; Rahul Gandhi addresses media.