JP Nadda In Bhagalpur: 'अंतरिक्ष से आसमान और धरती से पाताल', सभी जगह कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, चुनावी सभा में बोले जेपी नड्डा

By धीरज मिश्रा | Published: April 24, 2024 01:33 PM2024-04-24T13:33:01+5:302024-04-24T13:35:15+5:30

JP Nadda In Bhagalpur: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिहार दौरे पर थे। जेपी नड्डा ने भागलपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया।

JP Nadda Bhagalpur Bihar Loksabha Elections BJP Public Meeting jdu rjd congress | JP Nadda In Bhagalpur: 'अंतरिक्ष से आसमान और धरती से पाताल', सभी जगह कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, चुनावी सभा में बोले जेपी नड्डा

Photo credit twitter

Highlightsजेपी नड्डा ने भागलपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित कियानड्डा ने कहा, पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगाइंडी अलायंस सिर्फ दो बातों का गठबंधन है,पहला, परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है, दूसरा भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है

JP Nadda In Bhagalpur: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिहार दौरे पर थे। जेपी नड्डा ने भागलपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया। नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय था, जब राजनीति और राजनेता के बारे में साधारण लोगों की मानसिकता बन गई थी कि यहां कुछ नहीं बदलेगा, सब ऐसे ही चलेगा, सब बेईमान हैं। लेकिन 10 वर्षों में ये अंतर आया है कि आज भारत का साधारण मानवी भी विकसित भारत के संकल्प के लिए साथ आकर खड़ा हो गया है। ये बदलता भारत है।

एक समय था, जब देश में और प्रदेश में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति होती थी। आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। नड्डा ने आगे कहा कि कोरोना के बाद, यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था पिछड़ रही है, लेकिन आज ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। नड्डा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।नड्डा ने आगे कहा कि आज से 10 साल पहले, आप जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते थे, उस पर लिखा होता था, मेड इन चाइना, मेड इन कोरिया, मेड इन जापान।

आज आपके पास जो मोबाइल है, उस पर लिखा हुआ है, मेड इन इंडिया। आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। 2014 से पहले, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को चिट्टियां लिखकर पैसों की मांग करते थे। 1.5 लाख रुपये की मांग की जाती थी, तब जाकर कहीं एक लाख रुपये मिलते थे। बाकी पैसे जनता से इकट्ठा करके इलाज करवाते थे।

लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।नड्डा ने आगे कहा कि इंडी अलायंस सिर्फ दो बातों का गठबंधन है। पहला, परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है। दूसरा, भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है। जो लोग जिंदगीभर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे, वही लोग भ्रष्टाचार करने के लिए आज एक साथ हो गए हैं।

Web Title: JP Nadda Bhagalpur Bihar Loksabha Elections BJP Public Meeting jdu rjd congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे