Jhelum river in Srinagar: झेलम नदी में नाव पलटी, चार लोगों की मौत, 12 बच्चों को बचाया

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 16, 2024 10:38 AM2024-04-16T10:38:20+5:302024-04-16T10:39:04+5:30

Jhelum river in Srinagar: श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

Jhelum river in Srinagar 4 dead Saved 12 children boat ferrying school children capsizes more feared missing | Jhelum river in Srinagar: झेलम नदी में नाव पलटी, चार लोगों की मौत, 12 बच्चों को बचाया

file photo

Highlightsअधिकारियों ने यह जानकारी दी।एसडीआरएफ टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।

Jhelum river in Srinagar: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हादसा हो गया। अधिकारियों ने कहा है कि श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में झेलम नदी में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों से भरी एक नाव पलट गई है। नाव पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है। श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मुजफ्फर जरगर ने कहा कि झेलम नदी में नाव पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है और तीन का इलाज किया जा रहा है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम 12 बच्चों को बचाया गया है और वर्तमान में उन्हें नजदीकी अस्पताल में चिकित्सा देखभाल मिल रही है। कई और लोगों के लापता होने की आशंका है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंदबल नौगाम इलाके में हुई और कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक दल को तैनात कर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

Web Title: Jhelum river in Srinagar 4 dead Saved 12 children boat ferrying school children capsizes more feared missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे