JEE Mains Result 2024: नतीजे जारी, अब जानिए क्या रही कट-ऑफ और किसने किया टॉप 

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 11:00 AM2024-04-25T11:00:33+5:302024-04-25T11:00:44+5:30

JEE Mains Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 24 अप्रैल, 2024 को जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 घोषित किया है। कुल 11,79,569 कैंडिडेट्स दूसरे सत्र के लिए इस परिक्षा में रजिस्टर्ड हुए और 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

JEE Mains Result 2024 Results released now know what was the cut-off and who topped | JEE Mains Result 2024: नतीजे जारी, अब जानिए क्या रही कट-ऑफ और किसने किया टॉप 

फाइल फोटो

JEE Mains Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 24 अप्रैल, 2024 को जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 घोषित किया है। अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स के लिए स्कोर एनटीए JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। 

JEE Mains Result 2024: जी मैन्स परीक्षा 2024 के सत्र 2 का एग्जाम 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल, 2024 को हुआ था। यह एग्जाम लगभग 319 शहरों में हुए, इससे पहले प्रोविजनल उत्तर कुंजी 12 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई और इसके लिए अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2024 की थी। एनटीए ने अंतिम उत्तर कुंजी 21 अप्रैल, 2024 को जारी की थी। 

JEE Mains Result 2024: कुल 11,79,569 कैंडिडेट्स दूसरे सत्र के लिए इस परिक्षा में रजिस्टर्ड हुए और 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

हालांकि जो कट-ऑफ गई, उसे भी जानना चाहिए

अनारक्षित- 93.2362181
अनारक्षित पीडबल्यूडी- 0.0018700
ईडबल्यूएस- 81.3266412
ओबीसी- 79.6757881
एससी- 60.0923182
एसटी- 46.6975840

JEE Main Result 2024: 2.5 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा को पास करने में सफल हुए और अब वे आईआईटी के एंट्रेंस परीक्षा के लिए एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए अंतिम जी एवांस में 27 अप्रैल, 2024 को दे सकते हैं।

JEE Main 2024 Result: जी मैन्स 2024 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि वो 39 कैंडिडेट्स को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है, क्योंकि उन्होंने गलत तरीके से इस परीक्षा में शामिल हुए।

आइए उन टॉपर्स की बात कर लेते हैं, जिन्होंने किया कमाल

JEE Mains Result 2024: इस सूची में सबसे पहले गाजारे निलकृष्ण नीरमलकुमार, दूसरे पर दक्षेश संजय मिश्रा और तीसरे आरव भट्ट रहें। 

JEE Mains Result 2024: इनके अलावा आदित्य कुमार चौथे स्थान पर रहें, हुंदेकार विदित, मुथावारपु अनूप, वेनकाता साईं तेजा मादिनेनी, चिंटु सतीश कुमार, रेड्डी अनिल, आर्यन प्रकाश, मुकुंथ प्रतीश एस, रोहन साईं प्राब्बा, श्रीयश मोहन काल्लुरी नाम के अभ्यर्थियों ने टॉप किया है।

Web Title: JEE Mains Result 2024 Results released now know what was the cut-off and who topped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे