Gujarat University Violence: कुलपति ने कहा, "विवाद का कारण केवल 'नमाज' नहीं था, विदेशी छात्र नॉनवेज खाना..."
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 19, 2024 11:35 AM2024-03-19T11:35:30+5:302024-03-19T11:39:39+5:30
गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति नीरजा गुप्ता ने विदेशी छात्रों के साथ हुई हिंसा के लिए केवल नमाज ही एकमात्र उकसावे का कारण नहीं माना है।
गांधीनगर: गुजरात विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के साथ हुई हिंसा के मामले में कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा कि बीते शनिवार की रात में विदेशी छात्रों के खिलाफ हिंसा के लिए केवल नमाज ही एकमात्र उकसावे का कारण नहीं हो सकता है।
समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कुलपति नीरजा गुप्ता ने बताया कि विवाद के पीछे विदेशी छात्रों द्वारा स्थानीय संस्कृति की अनदेखी करना भी एक मुद्दा हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि विदेशी छात्र हॉस्टल में मांसाहारी भोजन खाते हैं और बचे हुए भोजन को फेंक देते थे। इस कारण से भी गुजरात के शाकाहारी समाज में वह विवाद का मुद्दा बन सकता है।
इसके साथ कुलपति ने विदेशी छात्रों से स्थानीय संस्कृति और प्रथाओं के बारे में और अधिक संवेदनशील बनने की सलाह देते हुए कहा कि छात्रों को गुजरात की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानने की आवश्यकता है।
मालूम हो कि बीते शनिवार को कुछ लोगों के समूह ने अहमदाबाद स्थित गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में विदेशी छात्रों पर धावा बोला और कथित तौर पर परिसर के अंदर नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों की पिटाई की। हिंसा के इस मामले में पांच छात्रों को गंभीर चोटें आईं।
बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से श्रीलंका के एक छात्र और ताजिकिस्तान के छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमले की इस घटना के बाद कथित तौर पर घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र एक ऐसे व्यक्ति को मार रहा है, जो विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नमाज पढ़े जाने की शिकायत कर रहा है।
इस बीच गुजरात पुलिस ने हमले में कथित भूमिका के लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दंगा, गैरकानूनी सभा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक अतिक्रमण के लिए लगभग 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इस घटना की विभिन्न हलकों से व्यापक निंदा हुई है। विपक्षी दलों ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना की है। वहीं विदेश मंत्रालय ने भी घटना का संज्ञान लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि गुजरात सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के साथ हिंसा की घटना हुई। राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।”