Gujarat Rajya Sabha Elections: गुजरात कांग्रेस ने चुनाव से पहले मानी हार!, राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं, जानें विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2023 08:31 PM2023-07-08T20:31:53+5:302023-07-08T20:32:49+5:30

Gujarat Rajya Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 156 सीट जीती थीं।

Gujarat Rajya Sabha Elections Congress accepts defeat before elections No candidate against BJP in three seats of Rajya Sabha know how many MLAs in assembly | Gujarat Rajya Sabha Elections: गुजरात कांग्रेस ने चुनाव से पहले मानी हार!, राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं, जानें विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

file photo

Highlightsकांग्रेस ने खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17 सीट हासिल की थीं। गुजरात में तीन राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 24 जुलाई को होंगे।पार्टी के पास 182 सदस्यीय विधानसभा में आवश्यक संख्या नहीं है।

Gujarat Rajya Sabha Elections: कांग्रेस ने कहा कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में पर्याप्त संख्या में पार्टी के विधायक नहीं होने के कारण वह राज्य की तीन राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 156 सीट जीती थीं।

जबकि कांग्रेस ने राज्य के गठन के बाद से अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17 सीट हासिल की थीं। भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि गुजरात में तीन राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 24 जुलाई को होंगे। गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी के पास 182 सदस्यीय विधानसभा में आवश्यक संख्या नहीं है।

इसलिए हमने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।’’ हालांकि, भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। गुजरात की 11 राज्यसभा सीट में से आठ पर भाजपा का कब्जा है, जबकि अन्य तीन पर कांग्रेस के सदस्य हैं।

भाजपा की आठ सीट में से तीन सीट 18 अगस्त को रिक्त हो जाएंगी क्योंकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ-साथ जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल उक्त तिथि पर पूरा हो रहा है। इन तीन सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 जुलाई और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर मतदान 24 जुलाई को होगा। 

Web Title: Gujarat Rajya Sabha Elections Congress accepts defeat before elections No candidate against BJP in three seats of Rajya Sabha know how many MLAs in assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे