फारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान में पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' टिप्पणी का दिया जवाब, कहा 'हमारा इस्लाम और अल्लाह...'

By रुस्तम राणा | Published: April 23, 2024 03:23 PM2024-04-23T15:23:28+5:302024-04-23T15:28:28+5:30

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर अफसोस जताते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारा इस्लाम और अल्लाह हमें सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है।

Farooq Abdullah reacts to PM Modi's ‘mangalsutra’ remarks in Rajasthan: ‘Our Islam and Allah…’ | फारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान में पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' टिप्पणी का दिया जवाब, कहा 'हमारा इस्लाम और अल्लाह...'

फारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान में पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' टिप्पणी का दिया जवाब, कहा 'हमारा इस्लाम और अल्लाह...'

Highlightsफारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री की हालिया 'मंगलसूत्र' टिप्पणी की निंदा कीनेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि इस्लाम और अल्लाह हमें सभी के साथ मिलकर चलना सिखाते हैंकहा- गर कोई व्यक्ति 'मंगलसूत्र' छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं है और इस्लाम को नहीं समझता

Lok Sabha Eletions 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया 'मंगलसूत्र' टिप्पणी की निंदा की और कहा कि इस्लाम और अल्लाह हमें सभी के साथ मिलकर चलना सिखाते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रविवार को बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में फिर से बांट देगी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला दिया कि देश के संसाधनों पर पहला दावा मुसलमानों का है। 

मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और मंगलसूत्र सहित कीमती सामान "घुसपैठियों" और "जिनके अधिक बच्चे हैं" को देने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर अफसोस जताते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारा इस्लाम और अल्लाह हमें सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है। हमारे धर्म ने हमें कभी भी दूसरे धर्मों को तुच्छ समझना नहीं सिखाया, बल्कि हमेशा दूसरे धर्मों का सम्मान करना सिखाया...अगर कोई व्यक्ति 'मंगलसूत्र' छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं है और इस्लाम को नहीं समझता...''

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला दोगुना कर दिया

इस बीच मोदी ने मंगलवार को दोहराया कि उन्होंने देश के सामने सच्चाई रख दी है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रच रही थी। राजस्थान के टोंक में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि उनके भाषण ने पूरे कांग्रेस और इंडिया गुट में घबराहट पैदा कर दी है।

मोदी ने कहा, "परसों जब मैं राजस्थान आया था तो मैंने अपने 90 सेकंड के भाषण में देश के सामने कुछ सच्चाईयां रखी थीं। इससे पूरे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में खलबली मच गई है। मैंने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस क्या साजिश रच रही है। आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश। मैंने उनकी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया। आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है?'' 

Web Title: Farooq Abdullah reacts to PM Modi's ‘mangalsutra’ remarks in Rajasthan: ‘Our Islam and Allah…’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे