बिहार में दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

By एस पी सिन्हा | Published: April 24, 2024 03:30 PM2024-04-24T15:30:12+5:302024-04-24T15:35:37+5:30

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बिहार की किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, बांका और भागलपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इन सीटों पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी थी।

election campaign has stopped for the second phase in Bihar Nitish Kumar's reputation is at stake | बिहार में दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsसीमांचल की किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा अन्य तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला हैमतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार के शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान करेंगे। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बिहार की किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, बांका और भागलपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इन सीटों पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी थी। इन पांच सीटों में से सीमांचल की किशनगंज और पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है तो अन्य तीन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। इन इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।

दूसरे चरण में बिहार में जिन सीटों पर मुकाबला है, उसमें भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा के मुकाबले जदयू के अजय मंडल हैं। बांका में राजद के जयप्रकाश यादव का मुकाबला जदयू के गिरधारी यादव से है। वहीं कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर जदयू के दुलालचंद गोस्वामी को चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला है। पूर्णिया में राजद की बीमा भारती, जदयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव में जोरदार मुकाबला होना तय माना जा रहा है। वहीं किशनगंज से जदयू के मास्टर मुजाहिद के मुकाबले कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अख्तरुल इमान हैं। अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज में मुकाबला दिलचस्प है। माना यही जा रहा है कि यहां किसी को आसानी से जीत नहीं मिलने वाली। इस चरण में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं तो राजद के दो प्रत्याशी कड़े संघर्ष में दिख रहे हैं। एनडीए की ओर से सभी पांच सीटों पर जदयू के प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। लेकिन इतना तय है कि दूसरे चरण में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

बिहार के इन 5 लोकसभा क्षेत्रों में 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 3 महिलाएं तो 47 पुरुष हैं। 16 प्रत्याशी बतौर निर्दलीय चुनाव प्रचार में डटे हैं। राजद से 2 और बसपा के 4 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। 20 प्रत्याशी छोटे दल से चुनाव में उतरे हैं। इन सभी 5 लोकसभा सीटों की बात करें तो चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, कुल 93,96,298 वोटर हैं और इनमें से 48,81,437 पुरुष तो 45,81,437 महिला मतदाता हैं। सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर की संख्या 306 है। इनमें फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 1,37,773 है तो 20 से 29 साल के वोटरों की संख्या 20,86,853 है। 

खास बात यह है कि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2379 हैं। इन सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक भागलपुर में 19,83,031 तो सबसे कम मतदाता किशनगंज में 18,29,994 हैं। सभी 5 क्षेत्रों में कुल 5436 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 4878 तो शहरी क्षेत्रों में 558 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सबसे अधिक मतदान केंद्र बांका में बनाए हैं। यहां मतदान केंद्रों की संख्या 1349 है। भागलपुर में 1072, पूर्णिया में 983, कटिहार में 1025 तो किशनगंज में 1007 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
 

Web Title: election campaign has stopped for the second phase in Bihar Nitish Kumar's reputation is at stake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे