एस्ट्राजेनेका के 'टीके के दुष्प्रभाव' की स्वीकारोक्ति के बाद सीरम इंस्टीट्यूट पर छाया संकट, माता-पिता ने बेटी की 'कोविशील्ड से हुई' मौत पर दायर किया केस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 2, 2024 11:20 AM2024-05-02T11:20:47+5:302024-05-02T11:24:06+5:30

ब्रिटेन की फार्मा दिग्गज एस्ट्राजेनेका की अदालत में स्वीकारोक्ति के बाद भारत में एक दंपति ने अपनी बेटी की मौत के पीछे कथित तौर पर 'कोविशील्ड वैक्सीन' को दोषी ठहराते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है।

Crisis on Serum Institute after AstraZeneca's admission of 'vaccine side effects', parents file case over daughter's death 'due to Covishield' | एस्ट्राजेनेका के 'टीके के दुष्प्रभाव' की स्वीकारोक्ति के बाद सीरम इंस्टीट्यूट पर छाया संकट, माता-पिता ने बेटी की 'कोविशील्ड से हुई' मौत पर दायर किया केस

फाइल फोटो

Highlightsएक दंपति ने बेटी की मौत को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की ब्रिटेन की फार्मा दिग्गज एस्ट्राजेनेका की अदालत में स्वीकारोक्ति के बाद एसआईआई पर छाया संकटदंपति का आरोप है कि जुलाई 2021 में बेटी की कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद मृत्यु हो गई थी

नई दिल्ली: ब्रिटेन की फार्मा दिग्गज एस्ट्राजेनेका की अदालत में स्वीकारोक्ति के बाद भारत में एक दंपति ने अपनी बेटी की मौत के पीछे कथित तौर पर 'कोविशील्ड वैक्सीन' को दोषी ठहराते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार एस्ट्राजेनेका ने अदालत में माना है कि उसके टीके दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा कर सकता हैं। एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविशील्ड का भारत में उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था और इसे देश में व्यापक रूप लगाया गया था।

जानकारी के अनुसार वेणुगोपालन गोविंदन की बेटी करुण्या की जुलाई 2021 में कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद मृत्यु हो गई। हालांकि सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय समिति ने निष्कर्ष निकाला कि उनकी मृत्यु टीके के कारण हुई थी. उसके पर्याप्त सबूत थे।

गोविंदन ने मुआवजे और अपनी बेटी की मौत की जांच के लिए एक स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड की नियुक्ति की मांग करते हुए एक रिट याचिका दायर की है। यह विकास एस्ट्राज़ेनेका के बाद आया है, जो यूके में क्लास-एक्शन मुकदमे का सामना कर रहा है।

एस्ट्राज़ेनेका द्वारा अदालत के दस्तावेजों में स्वीकार किया गया कि उसका टीका कम प्लेटलेट काउंट के साथ रक्त के थक्के जमाने में दुर्लभ दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को विश्व स्तर पर 'कोविशील्ड' और 'वैक्सज़ेवरिया' ब्रांड नामों के तहत बेचा गया था।

Web Title: Crisis on Serum Institute after AstraZeneca's admission of 'vaccine side effects', parents file case over daughter's death 'due to Covishield'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे