मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कौन होगा कहां से उम्मीदवार

By सुमित राय | Published: September 11, 2020 03:50 PM2020-09-11T15:50:57+5:302020-09-11T16:01:57+5:30

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

Congress releases names of candidates for by-elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कौन होगा कहां से उम्मीदवार

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।27 सीटों में अधिकतर सीटें कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने और पाला बदलने के कारण खाली हुई हैं।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति प्रदान की। हालांकि बताया जा रहा है कि लिस्ट में शामिल नामों में ज्यादातर उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति से शामिल किए गए हैं।

कांग्रेस ने दिमनी से रवींद्र सिंह तोमर, अम्भा से सत्यप्रकाश शेकरवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डभरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करेरा से प्रगिलाल जाटव, बामोरी से कन्हैया लाल अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने अशोकनगर से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह कुंजम, सांची से मदनलाल चौधरी अहिरवार, आगर से विपिन वानखड़े, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से राम किशन पटेल और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश की 27 सीटों में अधिकतर सीटें कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने और पाला बदलने के कारण खाली हुई हैं।

चुनाव आयोग ने पहले ही जारी कर दी है गाइडलाइन

बता दें कि 21 अगस्त को चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन से लेकर सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।

इसके अलावा चुनाव कार्य में शामिल सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी। सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी।

Web Title: Congress releases names of candidates for by-elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे