Congress President Polls: खड़गे ने 14 तो शशि थरूर ने जमा किए 5 फॉर्म और केएन त्रिपाठी ने एक, कल होगी फॉर्मों की जांच

By रुस्तम राणा | Published: September 30, 2022 05:38 PM2022-09-30T17:38:50+5:302022-09-30T17:43:49+5:30

मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 फॉर्म, शशि थरूर द्वारा 5 और केएन त्रिपाठी द्वारा 1 फॉर्म जमा किए गए। उन्होंने कहा कि कल, हम फॉर्मों की जांच करेंगे और कल शाम हम उन फॉर्मों की घोषणा करेंगे जो वैध हैं।

Congress President Polls 14 forms submitted by Kharge, 5 by Shashi Tharoor & 1 by KN Tripathi | Congress President Polls: खड़गे ने 14 तो शशि थरूर ने जमा किए 5 फॉर्म और केएन त्रिपाठी ने एक, कल होगी फॉर्मों की जांच

Congress President Polls: खड़गे ने 14 तो शशि थरूर ने जमा किए 5 फॉर्म और केएन त्रिपाठी ने एक, कल होगी फॉर्मों की जांच

Highlightsउन्होंने कहा- कल, हम फॉर्मों की जांच करेंगे और कल शाम हम उन फॉर्मों की घोषणा करेंगे जो वैध हैंमधुसूदन मिस्त्री ने कहा- इन 3 में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं हैउन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरी प्रक्रिया में तटस्थ रहेंगी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज कांग्रेस के तीन नेताओं के द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किए गए। कांग्रेस नेता और पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 फॉर्म, शशि थरूर द्वारा 5 और केएन त्रिपाठी द्वारा 1 फॉर्म जमा किए गए। उन्होंने कहा कि कल, हम फॉर्मों की जांच करेंगे और कल शाम हम उन फॉर्मों की घोषणा करेंगे जो वैध हैं। यानि वैध फॉर्मों की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा हो जाएगी।

कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि इन 3 (खड़गे, थरूर और त्रिपाठी) में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है। वे अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरी प्रक्रिया में तटस्थ रहेंगी और अगर कोई दावा करता है कि उनके पास उनका आशीर्वाद है, तो यह गलत है।

शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को उनके कार्यालय में अपना नामांकन पत्र सौंपा। इससे पहले थरूर ढोल-नगाड़े की थाप के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मुख्यालय पहुंचे। नामांकन दाखिल करने से पहले थरूर ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है और चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Congress President Polls 14 forms submitted by Kharge, 5 by Shashi Tharoor & 1 by KN Tripathi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे