MP Election Results से पहले सीएम कमलनाथ बोले- आज स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 23, 2019 07:30 AM2019-05-23T07:30:16+5:302019-05-23T07:30:16+5:30

चुनाव नतीजों से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा।

CM Kamalnath reactions before MP Lok Sabha Election Results 2019 | MP Election Results से पहले सीएम कमलनाथ बोले- आज स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा

MP Election Results से पहले सीएम कमलनाथ बोले- आज स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा

Highlights2014 लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में बीजेपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के हिस्से सिर्फ दो सीटें आई थी।चुनाव नतीजों से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा।

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव नतीजों के इंतजार की घड़िया खत्म हो रही हैं। 29 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सूबे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी को एकतरफा जीत दिला रहे हैं। 2014 लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में बीजेपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के हिस्से सिर्फ दो सीटें आई थी। चुनाव नतीजों से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा।

गुरुवार सुबह कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया, 'आज, स्थिरता जीतेगी, भय हारेगा। शांति जीतेगी, युद्ध हारेगा। प्यार जीतेगा, नफरत हारेगी। सहिष्णुता जीतेगी, भेदभाव हारेगा। पारदर्शिता जीतेगी, गोपनीयता हारेगी। न्याय जीतेगा, अधर्म हारेगा। सत्य जीतेगा, झूठ हारेगा। जनमत जीतेगा, तानाशाही हारेगी। कांग्रेस जीतेगी, बीजेपी हारेगी..! “जय कांग्रेस”

जरूर पढ़ेंः- MP Election Results 2019 Updates: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का सियासी हाल, जानें नतीजों की लाइव अपडेट्स

मालूम हो कि प्रदेश में चार चरणों में हुए मतदान में कुल 71.2 फीसदी मतदान हुआ, जो कि 2014 की तुलना में 9.63 फीसदी अधिक था। कमलनाथ छिंदवाड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चुनाव जीते थे।

Web Title: CM Kamalnath reactions before MP Lok Sabha Election Results 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.