राजद के गाली-गलौज मामले में चिराग पासवान ने राजद पर साधा निशाना, कहा-राजद का यह कल्चर है

By एस पी सिन्हा | Published: April 20, 2024 02:34 PM2024-04-20T14:34:30+5:302024-04-20T14:36:03+5:30

बिहार के जमुई में अपनी मां को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी पर भाजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है।

Chirag Paswan targets RJD in case of abuses by RJD | राजद के गाली-गलौज मामले में चिराग पासवान ने राजद पर साधा निशाना, कहा-राजद का यह कल्चर है

(फाइल फोटो)

Highlightsअपनी मां को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी से नाराज चिराग पासवानतेजस्वी यादव से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध कियासंवाददाता सम्मेलन कर कहा कि गाली देना राजद का कल्चर है

पटना:  बिहार के जमुई में अपनी मां को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी पर भाजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने तेजस्वी यादव के पत्र लिखकर कहा कि मुझे दुख तब हुआ जब आपकी आंखों के सामने यह हुआ और आप खामोश रहे। इसके साथ ही अब चिराग पासवान ने इसको लेकर एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि गाली देना राजद का कल्चर है। उन्होंने कहा कि मैं तेजस्वी यादव ने पूछना चाहता हूं कि आप कैसे नेता हैं जो आपको जानकारी नहीं होती है कि आपके मंच पर क्या हो रहा है?

चिराग ने कहा कि इसको लेकर मीसा दी और उनकी पार्टी के नेता के साथ ही तेजस्वी यादव जो बातें कह रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है। आज भी मैं राबड़ी देवी जी को अपनी मां मानता हूं और तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई है। इसके बाबजूद इस तरह की बात कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि 1980 में जन्म लिया हुआ कोई भी बच्चा यह नहीं भूल सकता है कि 1990 के समय में कैसे लोगों को गालियां दी जाती थी। यह राष्ट्रीय जनता दल का कल्चर है। ये लोग आज मेरी मां को गाली दे रहे हैं। 

कल यही हाल रहा तो गांव की महिला, बहन, बेटी को इनके कार्यकर्ता भी गाली देना शुरू कर देंगे। यह कहीं से भी अच्छी बात नहीं है। वहीं, तेजस्वी यादव के इस मामले में यह कहकर किनारा कर लिए जाने पर की वो उस समय भाषण दे रहे थे, इसपर चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं, वो उस समय भाषण नहीं दे रहे थे। उनको भईया भईया बोलकर एक नेता संबोधित कर रहा था। ऐसे में उनका भाषण वाला बहाना सही नहीं है। तेजस्वी मौन रहकर उनको सहमति दे रहे थे। 

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इसपर विचार करना होगा। उनको जंगलराज को याद करना होगा। उन्हें समझना होगा कि आखिर बिहार से लोग उस समय क्यों पलायन करने पर मजबूर थे? इसके बाद भी यदि राजद के नेतृत्व वाली पार्टी या उनके गठबंधन वाले कोई नेता यदि चुनाव जीतकर जाते है तो वहां मां, बहन, बेटी और गरीब परिवार के लोग का रहना असंभव हो जायेगा।

Web Title: Chirag Paswan targets RJD in case of abuses by RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे