CGBSE Results 2023: टॉप 10 में आने वाले विद्यार्थियों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
By अनिल शर्मा | Updated: May 10, 2023 15:20 IST2023-05-10T15:16:39+5:302023-05-10T15:20:54+5:30
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CGBSE Results 2023: टॉप 10 में आने वाले विद्यार्थियों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
CGBSE Results 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में जहां 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 12वीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉप 10 में आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने का वादा किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी।
स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2023
बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।
साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी… pic.twitter.com/7338RUigiY
उन्होंने ट्वीट किया- हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई! कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और फिर से मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। स्वामी आत्मानंद स्कूल के कई लड़के, लड़कियों ने टॉप किया है।
परिणाम आने के बाद बघेल ने ट्वीट किया- कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। अभी तो यह शुरुआत है...।
परिणाम दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया गया। 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है।
अधिकारियों के मुताबिक, हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कर्ष हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले राहुल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राहुल को 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।