CBSE Results 2024: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे अपने रिजल्ट, यहां मिलेगी मार्कशीट, पढ़ें पूरा अपडेट

By आकाश चौरसिया | Published: May 4, 2024 05:20 PM2024-05-04T17:20:49+5:302024-05-04T17:34:45+5:30

CBSE Results 2024: बोर्ड की ओर से ऐलान किया गया है कि CBSE बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए CBSE बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।

CBSE Results 2024 Where, how you got your 10th and 12th result check here | CBSE Results 2024: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे अपने रिजल्ट, यहां मिलेगी मार्कशीट, पढ़ें पूरा अपडेट

फाइल फोटो

HighlightsCBSE Results 2024: मार्कशीट में यहां देखें अपने नतीजेCBSE Results 2024: लेकिन, अभी सिर्फ उम्मीद जाहिर की हैCBSE Results 2024: बोर्ड की ओर से बताया गया है कि मई में रिजल्ट हो जाएगा जारी

CBSE Results 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बात से पर्दा उठा दिया है और साथ में ये भी बता दिया है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे आगामी 20 मई, 2024 को आने वाले हैं। अभी बोर्ड की ओर से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है। 

इसके साथ ये भी बोर्ड की ओर से ऐलान किया गया है कि CBSE बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा, "दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।" अब ये सामने आ रहा है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परिणाम एक ही दिन घोषित होने की उम्मीद है। 

सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे और 12वीं रिजल्ट, 2024 के आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic. पर देख सकते हैं। आइए स्टेप-बाय-स्टेप के जरिए जान सकते हैं। सबसे पहले आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे, फिर CBSE बोर्ड के नतीजे 2024 की लिंक को देखेंगे और फिर अपना अकाउंट लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और इसके बाद सबमिट कर दें। फिर आप कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे देख सकते हैं।

आप अपने नतीजे को ऐसे चेक कर सकते हैं और इसके बाद डाउनलोड कर लें। हालांकि, छात्र बहुत दिनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि ऑनलाइन मार्कशीट प्रकृति में नहीं होगी और इसलिए बोर्ड ने ये भी सलाह दी है कि अपनी ओरिजनल मार्कशीट को अपने स्कूल से ही प्राप्त कर लें। 

हालांकि सीबीएसई ने बताया कि बच्चे अपनी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे  cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in और results.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपने नतीजे सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर तो देख पाएंगे, इसके साथ ही DigiLocker और संदेश के द्वारा पा सकते हैं। 

CBSE ने ये भी बताया कि..
इस बीच ये भी जान लीजिए कि बच्चों को पास होने के लिए सिर्फ 33 फीसदी लाने होते हैं, लेकिन ऐसा सभी विषय में आए हो तो तभी आप पास आएंगे, अन्यथा बोर्ड फेल कर सकता है। अब ये भी जान लीजिए कि कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी, 2024 से 2 अप्रैल, 2024 के बीच हुए थे। 

Web Title: CBSE Results 2024 Where, how you got your 10th and 12th result check here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे