CBSE 2024 Result: बोर्ड रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया को यहां जानें, इस दिन हो सकती है घोषणा..

By आकाश चौरसिया | Published: May 2, 2024 12:03 PM2024-05-02T12:03:19+5:302024-05-02T12:13:19+5:30

CBSE 2024 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी करेगा, इसके लिए बोर्ड ने कहा कि अपने निर्धारित समय के अनुसार ही चालू हफ्ते तक नतीजे घोषित होंगे।

CBSE 2024 Result Know the complete process of checking the board result here it may be announced on this day | CBSE 2024 Result: बोर्ड रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया को यहां जानें, इस दिन हो सकती है घोषणा..

फाइल फोटो

HighlightsCBSE 2024 Result Live: इस तारीख को बोर्ड करेगा घोषणा CBSE 2024 Result Live: अब यहां देखें 12 वीं और 10 वीं के नतीजेCBSE 2024 Result Live: इनके लिए कुल 39 लाख बच्चे रजिस्टर्ड हुए

CBSE 2024 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी करेगा, इसके लिए बोर्ड ने कहा कि अपने निर्धारित समय के अनुसार ही चालू हफ्ते तक नतीजे घोषित होंगे। हालांकि, इस बीच ये भी कहा है कि बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के एक साथ और एक दिन ही रिलीज करेगा। जैसी ही रिजल्ट की घोषणा होगी, तभी आप cbse.gov.in पर जाकर अपने अंतिम परिणाम देख पाएंगे। 

आप कक्षा 10, कक्षा 12 वीं के नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके साथ यह नतीजे digilocker.gov.in और results.gov.in पर भी ये देख सकते हैं। लेकिन, आपको इसके लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिटा कार्ड और एडमिट कार्ड को भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि आप बिना इसके कैसे रिजल्ट देख सकेंगे। 

ये भी बता दें कि सीबीएसई ने 15 फरवरी से 13 मार्च, 2024 के बीच इसका आयोजन करवाया था। सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के एग्जाम देश भर में 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 के बीच करवाए थे। सीबीएसई ने इन्हें 10:30 सुबह से दोपहर 1:30 बजे तक इसे करवाया था। इस परिक्षा के लिए कुल 39 लाख छात्रों ने रजिस्टर्ड हुए। 

कक्षा 10 या 12 के परिणाम 1 मई को निर्धारित किए गए थे, सीबीएसई प्रवक्ता ने कहा कि परिणाम की तारीख के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। आमतौर पर, बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम अप्रैल या मई में घोषित करता है।

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 दोनों की अंतिम परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं। कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 मार्च को और कक्षा 12 की 2 अप्रैल को समाप्त हुईं। परिणाम अगले cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर आने की उम्मीद है। 

पिछले साल कब हुई थी नतीजों की घोषणा
2023 में, सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के परिणाम 12 मई को घोषित किए गए थे।

नतीजे की तारीख- खबरों के अनुसार, बोर्ड इसी हफ्ते तक रिजल्ट घोषित कर देगा।

Web Title: CBSE 2024 Result Know the complete process of checking the board result here it may be announced on this day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे