CBSE 12th Result 2024: मेरिट लिस्ट नहीं, 116145 छात्रों को 90 फीसदी, 24068 छात्रों को मिले 95 फीसदी से अधिक अंक

By धीरज मिश्रा | Published: May 13, 2024 01:11 PM2024-05-13T13:11:43+5:302024-05-13T13:15:01+5:30

CBSE 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया। छात्र अपना परिणाम जानने के लिए सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CBSE 12th Result 2024 Live Results.cbse.nic.in direct link | CBSE 12th Result 2024: मेरिट लिस्ट नहीं, 116145 छात्रों को 90 फीसदी, 24068 छात्रों को मिले 95 फीसदी से अधिक अंक

फाइल फोटो

Highlightsसीबीएसई ने इस बार भी नहीं जारी की मेरिट लिस्ट 1 लाख, 16 हजार 145 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए24068 छात्रों को मिले 95 फीसदी से ज्यादा अंक

CBSE 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया। छात्र अपना परिणाम जानने के लिए सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि इस साल 1लाख, 16 हजार 145 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए।

वहीं, 24068 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि छात्र अपना परिणाम डिजि लॉकर और उमंग एप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2023 में 90.68 फीसदी लड़कियां पास हुई थी, वहीं, इस साल 91.52 फीसदी लड़कियां पास हुईं। इसी तरह साल 2023 में 84.67 लड़के पास हुए और 2024 में 85.12 फीसदी लड़के पास हुए।

थर्ड जेंडर साल 2023 में 60 फीसदी और 2024 में 50 फीसदी पास प्रतिशत रहा। संयम भारद्वाज ने बताया कि 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई। 2 अप्रैल 2024 को खत्म हुआ। 12वीं की परीक्षा 47 दिनों तक चली। वहीं, 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चली। यह परीक्षा 28 दिनों में खत्म हुई। संयम भारद्वाज ने कहा कि गत वर्षों की तरह इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। क्योंकि, सीबीएसई छात्रों के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन नहीं चाहता। 

90.62 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे पास

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने आगे बताया कि इस साल 90 फीसदी से अधिक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का पास प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि इस साल 5057 बच्चों ने नामांकन कराया था। 5019 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 4548 बच्चे पास हुए। जिसमें 262 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक लिए। वहीं, 43 छात्रों ने 95 फीसदी से अधिक अंक लिए। 

इतने बच्चों की आई कंपार्टमें

साल 2023 में 125705 और साल 2024 में 122170 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। कंपार्टमेंट की परीक्षा के बारे में जल्द ही सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बताया जाएगा। 

Web Title: CBSE 12th Result 2024 Live Results.cbse.nic.in direct link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे