Bomb Threat: 'घबराएं नहीं, किसी स्कूल में कुछ नहीं मिला' स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस ने कहा- "ये कॉल्स फर्जी है..."

By अंजली चौहान | Published: May 1, 2024 12:08 PM2024-05-01T12:08:42+5:302024-05-01T12:13:24+5:30

Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 100 स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, रिपोर्टों से पता चला।

Bomb Threat in schools Delhi Police said These calls are fake Don't panic nothing was found in any school | Bomb Threat: 'घबराएं नहीं, किसी स्कूल में कुछ नहीं मिला' स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस ने कहा- "ये कॉल्स फर्जी है..."

Bomb Threat: 'घबराएं नहीं, किसी स्कूल में कुछ नहीं मिला' स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली पुलिस ने कहा- "ये कॉल्स फर्जी है..."

Bomb Threat: दिल्ली में बुधवार सुबह अलग-अलग स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गई और सभी स्कूल परिसरों को खाली कराकर तलाशी शुरू कर दी है। गहन तलाशी अभियान के बाद दिल्ली पुलिस ने पोस्ट के जरिए मामले में अपडेट दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभिभावक घबराएं नहीं उनके बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पुलिस ने पोस्ट में लिखा, "दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी लगती हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।" दिल्ली पुलिस की इस अपडेट के बाद साफ है कि स्कूल के भीतर कोई बम नहीं मिला है और सभी छात्र पूरी तरह से सुरक्षित है। 

यह खबर पेरेंट्स के लिए राहत भरी है हालांकि, एहतियात के लिए आज सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया है। सुबह के समय मिली धमकी के बाद दिल्ली और नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों को खाली करा लिया गया। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को निकाल लिया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दक्षिणी जिले में 15 स्कूलों को, दक्षिण पश्चिम में 10, पश्चिम में 15 जबकि दिल्ली के पूर्व और उत्तर-पूर्व दोनों क्षेत्रों में 10 स्कूलों को मेल प्राप्त हुआ।

इससे पहले एक बयान में, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी अभिभावकों से नहीं घबराने का अनुरोध किया और कहा कि छात्रों को निकाल लिया गया है और दिल्ली पुलिस स्कूलों की तलाशी ले रही है। इस धमकी के पीछे एक व्यक्ति का हाथ होने का संदेह है और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल सहित सुरक्षा एजेंसियां इसके स्रोत की तलाश कर रही हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (द्वारका), दिल्ली पब्लिक स्कूल (वसंत कुंज), दिल्ली पब्लिक स्कूल (आरके पुरम), एमिटी स्कूल (पुष्प विहार), एमिटी स्कूल (साकेत), संस्कृत स्कूल (चाणक्यपुरी), मदर मैरी स्कूल (मयूर विहार), दिल्ली में सेंट मैरी (द्वारका), और डीएवी (विकासपुरी) स्कूल थे जिन्हें धमकी मिली थी।

Web Title: Bomb Threat in schools Delhi Police said These calls are fake Don't panic nothing was found in any school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे