'प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू-कॉर्नर नोटिस जारी, जल्द पता लग जाएगा', कर्नाटक गृह मंत्री ने हाई प्रोफाइल मामले पर बताया

By आकाश चौरसिया | Published: May 5, 2024 01:14 PM2024-05-05T13:14:21+5:302024-05-05T13:21:55+5:30

कर्नाटक के हाई-प्रोफाइल मामले में फरार जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े केस पर बोलते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि उनके खिलाफ पहले ही ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

Blue corner notice issued against Prajwal Revanna located on Karnataka Home Minister said | 'प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू-कॉर्नर नोटिस जारी, जल्द पता लग जाएगा', कर्नाटक गृह मंत्री ने हाई प्रोफाइल मामले पर बताया

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकर्नाटक गृह मंत्री ने कहा, प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू-कॉर्नर नोटिस हुआ जारीअब SIT खुलकर कर सकती है जांच, इस बात की छूट कर्नाटक सरकार की ओर सेयह बात खुद गृह मंत्री जी परमेश्वनर ने बताई है

नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न और अपहरण के हाई-प्रोफाइल मामले में फरार जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े केस पर बोलते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि उनके खिलाफ पहले ही ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार ने स्पेशल जांच टीम को इस मामले की तहकीकात करने के लिए खुली छूटी दी हुई है। ये भी साफ किया कि आरोपी का जल्द पता लग जाएगा। 

जी परमेश्वर ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "SIT प्रक्रिया अपनाते हुए अपना कार्य पूरा कर रही है और निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। फिर से उन्होंने इस बात को दोहराते हुए कहा कि एसआईटी को हमारी तरफ से खुली छूट है की सही और सटीक जांच करें और वो अपना काम अच्छे से कर रहे हैं"। 
 
फिर मीडिया की ओर से देश से भागने वाले सांसद और आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना को लेकर जारी हुई ब्लू-कॉर्नर नोटिस के बारे में पूछा गया तो राज्य के गृह मंत्री ने कहा, यह सही है कि आरोपी के खिलाफ ब्लू-कॉर्नर नोटिस जारी हुई। संबंधित अधिकारी उसका पता लगा लेंगे, हम उसे देश वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। SIT सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उसे भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

HD रेवन्ना SIT की हिरासत में
वहीं, शनिवार शाम को एचडी रेवन्ना को उनके बेटे और हासन से सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन उत्पीड़न में अपहरण मामले ने विशेष जांच दल ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें विशेष जांच दल ने तब हिरासत में लिया जब बेंगलुरु कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। शनिवार शाम को बॉरिंग मेडिकल इंस्टीट्यूट में एचडी रेवन्ना का मेडिकल टेस्ट किया गया और आज उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है।

एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सिलसिलेवार यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, गुरुवार रात मैसूर में HD रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया। यह मामला कथित तौर पर एक महिला के अपहरण के आरोप में दर्ज किया गया था, जो कथित तौर पर उनके बेटे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित यौन शोषण की शिकार है। पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने वाले प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी द्वारा दूसरा लुक आउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है।

Web Title: Blue corner notice issued against Prajwal Revanna located on Karnataka Home Minister said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे