BJP 1st Candidates List: मध्य प्रदेश से इन्हें बनाया प्रत्याशी, जानें शिवराज सिंह चौहान को कहां से मिला टिकट

By आकाश चौरसिया | Published: March 2, 2024 06:44 PM2024-03-02T18:44:27+5:302024-03-02T19:10:07+5:30

BJP 1st Candidates List Made him the candidate from Madhya Pradesh know from where Shivraj Singh Chauhan got the ticket | BJP 1st Candidates List: मध्य प्रदेश से इन्हें बनाया प्रत्याशी, जानें शिवराज सिंह चौहान को कहां से मिला टिकट

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsभाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कीएमपी से मिला इन्हें टिकटपूर्व सीएम को यहां से बनाया गया उम्मीदवार

BJP 1st Candidates List: भाजपा ने आज पहली सूची देश भर के कई राज्यों के लिए जारी कर दी है, इसमें करीब 195 उम्मीदवारों को लेकर नाम घोषित किए। इस बात के कयास सूत्रों के द्वारा लगाए जा रहे हैं। भाजपा ने इस सूची में में गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह और वाराणसी से प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी घोषित किया। इस सूची में राजस्थान से बड़े नाम शामिल हैं। सूची में जारी करते हुए विनोद तावड़े ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में विभिन्न जनहित के फैसले लिए गए हैं। इस बार संकल्प होना चाहिए बीजेपी 370 और एनडीए 400 'पार'।"

34 केंद्रीय मंत्रियों को उतारा, लोकसभा अध्यक्ष,  दो पूर्व मुख्यमंत्री, 28 मातृशक्ति, 50 से कम 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति 27, जनजाति 18, ओबीसी 57, उत्तर प्रदेश से 51, बंगाल से 20, मप्र से 24 सीट की घोषणा, गुजरात से 15 सीटों की घोषणा, राजस्थान से 15, केरल से 12 सीट, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड के 11, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों की, दिल्ली में 5 की घोषणा, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 2, अरुणाचल 2, गोवा 1, त्रिपुरा 1 और अंडमान से 1 इस उम्मीदवारों की सूची जारी किया। 

अरुणाचल प्रदेश पश्चिम से किरण रिजिजू, वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, सिलचर से परिमल शुक्ला वैद्य को प्रत्याशी बना दिया है। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंडला से फग्गल सिंह कुलस्ते, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से रोडमल नागर, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रत्लाम से , खंडवा से न्यानेश्वर पाटिल, बैतुल से दुर्गा दास ओईती, भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर काटकर आलोक शर्मा को टिकट दिया है। 

वहीं, पिछले दिनों खबर आई थी कि भाजपा ने NDA के उत्तर प्रदेश में साझीदारों के लिए लगभग 6 सीट छोड़ी हैं। इसमें भाजपा ने अपना दल को 2, पश्चिमी यूपी की बड़ी पार्टी आरएलडी को 2, पूर्वी यूपी में अपना दम-खम रखने वाले ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा को 1 और निषाद पार्टी को 1 सीट शेयर की है। 

Web Title: BJP 1st Candidates List Made him the candidate from Madhya Pradesh know from where Shivraj Singh Chauhan got the ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे