Bihar LS polls 2024: 7870591 लाख रुपए जब्त, शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी, यहां देखें रोचक आंकड़े

By एस पी सिन्हा | Published: May 4, 2024 06:38 PM2024-05-04T18:38:58+5:302024-05-04T18:39:41+5:30

Bihar LS polls 2024: दूसरे चरण के मतदान से पहले यह आंकड़ा 28 करोड़ 86 लाख रुपए था। इसी तरह नकद जब्ती का भी सिलसिला हर दिन जारी है।

Bihar LS polls 7870591 lakh rupees seized liquor smuggling after prohibition see interesting figures here | Bihar LS polls 2024: 7870591 लाख रुपए जब्त, शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी जारी, यहां देखें रोचक आंकड़े

सांकेतिक फोटो

Highlightsनिर्वाचन आयोग के अनुसार 26 अप्रैल तक 47 लाख 55 हजार रुपए जब्त हुए। विमानन विभाग  की ओर नकदी सहित अन्य प्रकार की जब्ती के लिए विशेष अभियान जारी है।स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया शामिल किया गया है।

Bihar LS polls 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से बिहार में अबतक 78 लाख 70591 रुपए जब्त किए जा चुके हैं। इसतरह हर दिन औसतन 12 लाख रुपए बरामद हुए हैं। न सिर्फ नकदी बल्कि शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब की तस्करी धड़ल्ली जोरों से जारी है। यही स्थिति ड्रग्स जब्ती को लेकर भी है। निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 30 करोड़ 23 लाख 18 हजार 561 रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया है। दूसरे चरण के मतदान से पहले यह आंकड़ा 28 करोड़ 86 लाख रुपए था। इसी तरह नकद जब्ती का भी सिलसिला हर दिन जारी है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार 26 अप्रैल तक 47 लाख 55 हजार रुपए जब्त हुए। वहीं उसके बाद 28 अप्रैल- 1 लाख 2 हजार, 29 अप्रैल- 14 लाख 82 हजार 235 रुपए, 30 अप्रैल- 2 लाख 99 हजार रुपए और 1 मई- 6 लाख 43 हजार रुपए जब्त हुए। पुलिस विभाग, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, आबकारी विभाग, सीजीएसटी, डीआरआई, एनसीबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, भारतीय विमानन प्राधिकरण, राज्य विमानन विभाग  की ओर नकदी सहित अन्य प्रकार की जब्ती के लिए विशेष अभियान जारी है।

साथ ही स्वच्छ और भय मुक्त मतदान के लिए राज्य कर (एसजीएसटी), राज्य परिवहन विभाग, भारतीय डाक विभाग, वन विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया शामिल किया गया है।

Web Title: Bihar LS polls 7870591 lakh rupees seized liquor smuggling after prohibition see interesting figures here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे