Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, होगा 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

By एस पी सिन्हा | Published: May 5, 2024 07:07 PM2024-05-05T19:07:18+5:302024-05-05T19:07:26+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में 9, मधेपुरा में 8 और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: Election campaign has stopped for the third phase in Bihar, the fate of 54 candidates will be decided | Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, होगा 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, होगा 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए हो रहे प्रचार का भोंपू का शोर आज थम गया। शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। बिहार की पांच लोकसभा सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में सात मई को मतदान होना है। तीसरे चरण में 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में 9, मधेपुरा में 8 और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चरण में सभी पांचों सीटों के कुल 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता और 322 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।  2,716 मतदाता ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी में 100 दिवालियां देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 45 हजार 482 मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण के मतदान में 11,818 बैलेट यूनिट, 11,818 कंट्रोल यूनिट और 12,861 वीवीपैट इस्तेमाल होंगे। प्रति बूथ 1001 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था है। 32 बूथों का प्रबंधन महिलाएं संभालेंगी। जबकि 45 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल का मुकाबला वीआईपी उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ से होगा। 

वहीं, सुपौल में जदयू के दिलेश्वर कामत के सामने राजद के चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं। अररिया में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह का मुकाबला राजद के शहनवाज आलम से है। वहीं, मधेपुरा में जदयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव का मुकाबला राजद के डा. कुमार चंद्र दीप से होने जा रहा है। जबकि खगड़िया में लोजपा(रा) के राजेश वर्मा के सामने माकपा के संजय कुमार ताल ठोक रहे हैं।

Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024: Election campaign has stopped for the third phase in Bihar, the fate of 54 candidates will be decided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे