Bihar Lok Sabha Elections 2024: एकजुट नहीं विपक्ष, चिराग पासवान ने कहा- 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे, 2024 में होंगे

By एस पी सिन्हा | Published: April 29, 2024 04:56 PM2024-04-29T16:56:38+5:302024-04-29T16:59:02+5:30

Bihar Lok Sabha Elections 2024: चिराग पासवान ने कहा कि इस बार एनडीए न केवल 40 में से 40 सीट पर जीत दर्ज करेगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा।

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Chirag Paswan said Opposition not united this time there will be shocking results even from 2014, 2019 | Bihar Lok Sabha Elections 2024: एकजुट नहीं विपक्ष, चिराग पासवान ने कहा- 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे, 2024 में होंगे

file photo

Highlightsलोग 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे, 2024 में होंगे।महागठबंधन के मतदाताओं में मतदान को लेकर कोई उत्साह नहीं है। मतदान केंद्रों पर जो भी मतदाता दिख रहे हैं वह एनडीए के हैं।

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान को लेकर तमाम सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के लोग एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में लोजपा(रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्ष के पास एकजुटता नहीं है, इसलिए उनके मतदाता मतदान के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार 2014, 2019 से भी चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि इस बार एनडीए न केवल 40 में से 40 सीट पर जीत दर्ज करेगा, बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकार बनाने वाले बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग 2014 और 2019 में जितना सरप्राइज नहीं हुए थे, 2024 में होंगे।

मतदान का प्रतिशत कम होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि महागठबंधन के मतदाताओं में मतदान को लेकर कोई उत्साह नहीं है। वो अपने नेताओं से निराश और हताश हो चुके हैं। मतदान केंद्रों पर जो भी मतदाता दिख रहे हैं वह एनडीए के हैं। चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन में नेता है, नेतृत्व है और नीति है, जो स्पष्ठ तौर पर दिखती है। महागठबंधन में कोई एकजुटता नहीं है।

पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के कोई बड़े नेता नहीं आए। कांग्रेस के या वाम दल के उम्मीदवार क्यों आगे निकलेंगे? उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह कम होने की वजह से भी मतदान का प्रतिशत गिर गया है। चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के नेता एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं और जिस तरह से राजद के नेता बोल रहे हैं कि किसी को हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए। 

Web Title: Bihar Lok Sabha Elections 2024 Chirag Paswan said Opposition not united this time there will be shocking results even from 2014, 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे