बिहार विधानसभा उपचुनाव: महागठबंधन में फंसा पेंच पर एनडीए ने कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2021 08:28 PM2021-10-01T20:28:16+5:302021-10-01T20:28:16+5:30

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए जदयू उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इन दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है.

Bihar assembly by-election: NDA announced candidates for two seats | बिहार विधानसभा उपचुनाव: महागठबंधन में फंसा पेंच पर एनडीए ने कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट के लिए एनडीए के उम्मीदवारों के नाम की घोषणाकुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से अमन हजारी को दिया गया है टिकटतारापुर विधानसभा सीट से राजीव कुमार सिंह को मैदान में एनडीए की ओर से उतारा जाएगा

पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां एनडीए की तरफ से शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई. वहीं, महागठबंधन में यह पेंच उलझा हुआ है कि किस दल के उम्मीदवार पर बाजी लगाई जाए. 

राजद के अपने दावे हैं तो कांग्रेस के अपने. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के बाद अब बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने भी कुशेश्वरस्थान सीट पर दावा ठोका है.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट पर अपने उम्मीदवार के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने भी ये इच्छा जाहिर की है कि पिछली बार बहुत कम अंतर से कांग्रेस इस सीट को हारी थी. इस बार महागठबंधन अगर मजबूती से चुनाव लड़े तो यह सीट निकल जाएगी. 

'हालात देखकर लेंगे फैसला'

भक्त चरण दास ने कहा कि जिन दो सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें एक कांग्रेस और एक राजद की रही है. लेकिन अभी वहां के वर्तमान हालात देखकर ही फैसले लेने होंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने एक टीम को ग्राउंड रिपोर्ट लेने भेजा है. 

सूत्रों की अगर मानें तो बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुट गई है. उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन के लिए पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. 

यह कमेटी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची तैयार कर दो अक्तूबर को पार्टी को सौंप देगी. पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार दूसरे स्थान पर रहे थे. 

एनडीए ने जदयू उम्मीदवारों की घोषणा की

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के लिए जदयू से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एनडीए के नेता ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की. तारापुर से राजीव कुमार सिंह उम्मीदवार बनाये हैं, वहीं अमन भूषण हजारी को कुशेश्वर स्थान से प्रत्याशी बनाया गया है. 

इन दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा रहा है. जदयू दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहा है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से विधायक रहे दिवंगत शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को जदयू उम्मीदवार बनाने गया है. वहीं तारापुर विधानसभा सीट मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी. 

राजीव कुमार सिंह तारापुर से जदयू के उम्मीदवार होंगे. राजीव कुमार सिंह कुशवाहा जाति से आते हैं और वह तीन बार पहले विधानसभा चुनाव सीट से लड चुके हैं. लेकिन हार नसीब हुई है. अब वह जदयू के टिकट पर अपना भाग्य आजमायेंगे.

Web Title: Bihar assembly by-election: NDA announced candidates for two seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे