Berhampur Lok Sabha Elections 2024: यूसुफ पठान ने खोला राज, क्रिकेटर से राजनीति में क्यों आए, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: May 8, 2024 12:20 PM2024-05-08T12:20:37+5:302024-05-08T12:22:24+5:30

Berhampur Lok Sabha Elections 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल के बेरहामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Berhampur Lok Sabha Elections mamta banerjee Yusuf Pathan Abhishek Banerjee TMC BJP | Berhampur Lok Sabha Elections 2024: यूसुफ पठान ने खोला राज, क्रिकेटर से राजनीति में क्यों आए, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsपठान ने कहा कि मैं राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि मैं यहां लोगों की मदद कर सकूंमैं संसद में उनकी आवाज बनने के लिए यहां आया हूंयूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से हैं

Berhampur Lok Sabha Elections 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठानपश्चिम बंगाल के बेरहामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने टिकट दिया है। हालांकि, अब यूसुफ पठान ने कहा है कि आखिर वह क्यों राजनीति में आए। राजनीति में आने का उनका क्या मकसद है। पीटीआई न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान यूसुफ पठान ने कहा कि जब से मैं राजनीति में आया हूं, मुझसे लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि मैंने राजनीति में शामिल होने का फैसला क्यों किया।

पठान ने कहा कि मुझे टीएमसी से प्रस्ताव मिला और जिस तरह से अभिषेक बनर्जी के कार्यालय ने संपर्क किया और मुझे आश्वस्त किया गया। इसलिए मैंने कदम उठाया। पठान ने कहा कि मैं राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि मैं यहां लोगों की मदद कर सकूं। मैं संसद में उनकी आवाज बनने के लिए यहां आया हूं। यहां बताते चले कि यूसुफ पठान लगातार अपनी लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें एक मौका दिया जाए। बीते दिनों पहले वह एक गांव में पहुंचे थे। जहां कुछ ग्रामीण बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे। उन्होंने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यहां पर बदलाव होगा। यहां की जनता मेरे साथ है और लोग भी बदलाव चाहते हैं। 

कांग्रेस के दिग्गज से हैं मुकाबला

यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से हैं। अधीर इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। वह पांच बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। छठी बार संसद जाने का सपना लिए वह मैदान में हैं। हालांकि, जब अधीर से यूसुफ पठान की उम्मीदवारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें नहीं जानते इसलिए वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। 

यहां बताते चले कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस के साथ टीएमसी ने यहां गठबंधन नहीं किया है। 

Web Title: Berhampur Lok Sabha Elections mamta banerjee Yusuf Pathan Abhishek Banerjee TMC BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे