Bengaluru News Live Updates: रात भर भारी बारिश, बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 में रिसाव, 17 उड़ानें बाधित, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2024 11:26 AM2024-05-10T11:26:12+5:302024-05-10T16:22:16+5:30

Bengaluru News Live Updates: भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से रात नौ बज कर 35 मिनट से दस बज कर 29 मिनट के बीच हवाई अड्डे पर विमान उतर नहीं पाए, जिसके कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।

Bengaluru News Live Updates VIDEO Heavy overnight rain causes leakage in Bengaluru airport's Terminal 2 disrupts 17 flights diverted to Chennai city | Bengaluru News Live Updates: रात भर भारी बारिश, बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 में रिसाव, 17 उड़ानें बाधित, देखें वीडियो

file photo

Highlightsअंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें चेन्नई भेजा गया।कई दशक बाद बेंगलुरु में गर्मी के दिनों में इतनी तेज बारिश हुई है।लोगों को बारिश के कारण भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

Bengaluru News Live Updates: केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में विमान सेवाएं बाधित हो गईं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 में रिसाव हो गया और 17 उड़ानें बाधित हुईं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों सहित कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। बीआईएएल के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से रात नौ बज कर 35 मिनट से दस बज कर 29 मिनट के बीच हवाई अड्डे पर विमान उतर नहीं पाए।

भारी बारिश के बीच बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल 2 पर रिसाव देखने को मिला। सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर वीडियो शेयर किया गया। बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने रात 9:35 बजे से 10:29 बजे के बीच लैंडिंग को लेकर बुरा हाल हुआ।

जिसके कारण कई उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा।’’उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 13 घरेलू उड़ानें, तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें और एक अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें चेन्नई भेजा गया। तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण जयनगर, नृपथुंगा नगर और आरआर नगर सहित शहर के कई इलाकों में कई पेड़ गिर गए।

कई दशक बाद बेंगलुरु में गर्मी के दिनों में इतनी तेज बारिश हुई है। लोगों को बारिश के कारण भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शहर में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में बेंगलुरु शहर में 14 मिमी बारिश हुई। विभाग ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

English summary :
Bengaluru News Live Updates Heavy rain overnight air services disrupted 13 domestic three international one cargo flight diverted to Chennai city


Web Title: Bengaluru News Live Updates VIDEO Heavy overnight rain causes leakage in Bengaluru airport's Terminal 2 disrupts 17 flights diverted to Chennai city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे