पीएम मोदी के 'ज्यादा बच्चों' वाले बयान पर ओवैसी का दावा- "सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं मुसलमान

By मनाली रस्तोगी | Published: April 29, 2024 11:40 AM2024-04-29T11:40:15+5:302024-04-29T11:45:53+5:30

हैदराबाद में एक रैली में ओवैसी ने प्रधानमंत्री की "जिनके सबसे ज्यादा बच्चे हैं" वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि "मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं."

Asaduddin Owaisi's "Muslims Use Condoms Most" Reply To PM Modi's Jab | पीएम मोदी के 'ज्यादा बच्चों' वाले बयान पर ओवैसी का दावा- "सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं मुसलमान

पीएम मोदी के 'ज्यादा बच्चों' वाले बयान पर ओवैसी का दावा- "सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं मुसलमान

Highlightsओवैसी इस चुनाव में हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैंहैदराबाद में शेष तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ 13 मई को मतदान होगा.नतीजे 4 जून को हैं.

नई दिल्ली: मुसलमानों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी और "संपत्ति पुनर्वितरण...उन लोगों को...जिनके पास सबसे अधिक बच्चे हैं...घुसपैठियों" के दावों से शुरू हुई भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहसबाजी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अब बयान जारी किया.

रविवार को हैदराबाद में एक रैली में ओवैसी ने प्रधानमंत्री की "जिनके सबसे ज्यादा बच्चे हैं" वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि "मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं" और सत्तारूढ़ पार्टी की 'मोदी की गारंटी' टैगलाइन पर कटाक्ष करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के पास केवल एक ही गारंटी है...दलितों और मुसलमानों से नफरत."

औवेसी ने गरजते हुए कहा, "आप यह डर क्यों पैदा कर रहे हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं? मोदी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, मुसलमानों में जनसंख्या वृद्धि और प्रजनन क्षमता में कमी आई है. मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं और मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है..." 

ओवैसी ने कहा, "नरेंद्र मोदी हिंदुओं में डर पैदा कर रहे हैं कि मुस्लिम बहुसंख्यक समुदाय बन जाएंगे. कब तक मुसलमानों को लेकर डर पैदा करोगे? हमारा धर्म अलग है लेकिन हम इस देश के हैं." अब तक न तो भाजपा और न ही प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया दी है. 

एआईएमआईएम प्रमुख इस चुनाव में हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो 1984 से उनके परिवार का गढ़ रहा है, जब उनके पिता सलाहुद्दीन ओवैसी ने इसे कांग्रेस से जीता था. हैदराबाद में शेष तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ 13 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को हैं.

Web Title: Asaduddin Owaisi's "Muslims Use Condoms Most" Reply To PM Modi's Jab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे