अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा, सीधे पहुंचे सीएम आवास, कल का पूरा कार्यक्रम बताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 10, 2024 07:19 PM2024-05-10T19:19:12+5:302024-05-10T19:27:00+5:30

उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। केजरीवाल जेल से निकल कर सीधे सीएम आवास पहुंचे।

Arvind Kejriwal released from Tihar Jail, reached CM residence directly, told the complete program of tomorrow | अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा, सीधे पहुंचे सीएम आवास, कल का पूरा कार्यक्रम बताया

(फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैंकेजरीवाल जेल से निकल कर सीधे सीएम आवास पहुंचेकहा कि वह हनुमान जी के आशीर्वाद से जेल से बाहर आए हैं

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालतिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। केजरीवाल जेल से निकल कर सीधे सीएम आवास पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह हनुमान जी के आशीर्वाद से जेल से बाहर आए हैं। केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है।

केजरीवाल ने कल, 11 मई को 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाने की बात कही। इसके बाद कार्यकर्ताओं को 1 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर बुलाया। बता दें कि  केजरीवाल बाहर आने के बाद दिल्ली सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालाय नहीं जाएंगे। 

केजरीवाल एक जून तक जेल से बाहर रहेंगे। लेकिन, उन्हें दो जून को एक बार फिर सरेंडर करना होगा। हालांकि, कोर्ट ने जमानत की शर्तें भी तय की है। उन्हें 50 हजार रुपये की जमानत बांड भरना होगा। वह दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी भूमिका पर बयान नहीं देंगे। वह आधिकारिक फाइलों पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे जब तक कि जरूरी न हो।

मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरण के मतदान हो चुके हैं और चार चरण का मतदान बाकी है। केजरीवाल दिल्ली-पंजाब-कुरुक्षेत्र की 18 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार करेंगे। बहरहाल, शुक्रवार को जब उन्हें अंतरिम जमानत मिली तो सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता ने इस बात पर जोर दिया कि केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं और उनसे समाज को कोई खतरा नहीं है।

केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा। एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान है। मतों की गिनती 4 जून को होगी। 

Web Title: Arvind Kejriwal released from Tihar Jail, reached CM residence directly, told the complete program of tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे