Arvind Kejriwal Arrest Controversy: सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए हुआ तैयार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 22, 2024 11:42 AM2024-03-22T11:42:42+5:302024-03-22T11:44:05+5:30

सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।

Arvind Kejriwal Arrest Controversy: Supreme Court ready for immediate hearing on the petition filed against Kejriwal's arrest | Arvind Kejriwal Arrest Controversy: सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए हुआ तैयार

फाइल फोटो

Highlightsसुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमत हुआजस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला द्विवेदी की बेंच मामले की सुनवाई करेगीभारतीय लोकतंत्र के इतिहास में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला द्विवेदी की बेंच गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई करेगी।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई तब शुरू करने को राजी हुआ, जब आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है।

आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में व्यापक विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन में विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी की हिरासत में वह रात को सो नहीं सके और उन्हें कंबल और दवाइयां मुहैया कराई गईं, जो उनके परिवार ने उन्हें घर से दी थीं।

प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल से पूछताछ की और उनके घर की तलाशी ली जिसके बाद उन्हें गुरुवार शाम को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें संघीय एजेंसी के मुख्यालय ले जाया गया जहां उन्होंने रात बिताई।

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर 'चिंतित' है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "अरविंद केजरीवाल जेडप्लस सुरक्षा प्राप्त हैं। वह केंद्र सरकार की ईडी की हिरासत में हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं।"

वहीं गोपाल राय ने दावा किया कि केंद्र सरकार की एजेंसियों और पुलिस ने केजरीवाल के परिवार को नजरबंद किया हुआ है। इस कारण से पार्टी केजरीवाल के माता-पिता से भी संपर्क भी नहीं कर पा रही है। राय ने शुरू में आरोप लगाया कि उन्हें केजरीवाल के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन बाद में उन्हें अनुमति दे दी गई।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केजरीवाल से फोन पर बात की और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों से मिलने उनके आवास पर जा रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल को कांग्रेस पार्टी के पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है।

Web Title: Arvind Kejriwal Arrest Controversy: Supreme Court ready for immediate hearing on the petition filed against Kejriwal's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे