सेना ने पुंछ हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए, 20 लाख का इनाम रखा, तलाशी अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 6, 2024 03:45 PM2024-05-06T15:45:36+5:302024-05-06T15:47:23+5:30

हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी जंगल पर निगरानी रखी जा रही है। खोजी कुत्ते भी अभियान में शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

Army releases sketches of Poonch attack suspects offers reward of Rs 20 lakh | सेना ने पुंछ हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए, 20 लाख का इनाम रखा, तलाशी अभियान जारी

सेना ने दो संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं

Highlightsसेना ने पुंछ हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए8 दिन से हजारों सै‍निक आतंकियों को खोज रहेहमलास्थल से सटे 20 किमी के क्षेत्र को जवानों ने घेर रखा है

जम्‍मू:  सेना ने उन दो संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे पुंछ शाहिस्तार में वायुसेना के वाहन पर हमले में शामिल थे। सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में हमलास्थल से सटे 20 किमी के क्षेत्र को जवानों ने घेर रखा है। हजारों सैनिक इस तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं।  इसी तरह से डुडू बसंतगढ़ में भी सैंकड़ों सैनिक 8 वें दिन भी लगातार अभी तक उन चार पाकिस्‍तानी आतंकियों की थाह नहीं पा सके थे जिन्‍होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्‍य को मार डाला था।

शनिवार शाम को पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमला किया गया। इस हमले में पांच वायु सैनिक घायल हो गए। घायलों में शामिल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। हेलीकॉप्टर व ड्रोन से भी जंगल पर निगरानी रखी जा रही है। खोजी कुत्ते भी अभियान में शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। 

वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन, डीआइजी तेजेंदर सिंह, सेना और खुफिया विभाग के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षाबलों को आशंका है कि हमले में तीन से चार आतंकी शामिल रहे हैं। गत शनिवार शाम को वायु सेना के वाहनों पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद और पांच घायल हुए थे। 

हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने 10 से अधिक लोगो को हिरासत में ले लिया है। उच्च अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं। जडा वाली गली से बिजी तक सटे जंगली इलाकों को खंगाला जा रहा है। ताकि आतंकी जंगलों से घाटी या राजौरी डेरा गली न जा सकें।
 

Web Title: Army releases sketches of Poonch attack suspects offers reward of Rs 20 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे