Amit Shah In Jhanjharpur: 'विरोधियों के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं', झंझारपुर में बोले अमित शाह

By धीरज मिश्रा | Published: April 29, 2024 04:15 PM2024-04-29T16:15:36+5:302024-04-29T16:18:03+5:30

Amit Shah In Jhanjharpur: गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को बिहार दौरे पर थे। अमित शाह ने मधुबनी के झंझारपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Amit Shah Jhanjharpur Bihar lok sabha election begusarai giriraj singh | Amit Shah In Jhanjharpur: 'विरोधियों के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं', झंझारपुर में बोले अमित शाह

Photo credit twitter

Highlightsझंझारपुर में अमित शाह ने चुनावी सभा को किया संबोधित अमित शाह ने कहा, इंडी गठबंधन के पास पीएम चेहरा नहीं अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी इस पूरे देश, बिहार और मिथिलांचल को आधुनिक युग में ले जाना चाहते हैं

Amit Shah In Jhanjharpur: गृह मंत्री अमित शाहलोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को बिहार दौरे पर थे। अमित शाह ने मधुबनी के झंझारपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अमित शाह ने अपने संबोधन में इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं। अगर इंडी अलायंस की सरकार आएगी तो ये लोग प्रधानमंत्री पद को बांट लेंगे। एक साल शरद पवार प्रधानमंत्री होंगे, एक साल लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री होंगे,एक साल ममता बनर्जी प्रधानमंत्री होंगी, एक साल स्टालिन प्रधानमंत्री होंगे।

और कुछ बचा कुचा होगा तो राहुल बाबा प्रधानमंत्री बनेंगे। लेकिन पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है। बिहार से जातिवाद को समाप्त कर देना। देश से और बिहार से भ्रष्टाचार को समाप्त कर देना। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी इस पूरे देश, बिहार और मिथिलांचल को आधुनिक युग में ले जाना चाहते हैं, जबकि लालू यादव आपको 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं। केवल नरेंद्र मोदी जैसा निर्णायक प्रधानमंत्री ही आपको 'लालटेन युग' से 'एलईडी युग' तक ले जा सकता है।

अमित शाह ने कहा कि जिस तरह कर्पूरी ठाकुर जी ने गरीब के घर से आकर बिहार में दलित, गरीब, पिछड़ों की आवाज बुलंद की, उसी तरह नरेन्द्र मोदी ने भी गरीब चाय वाले के घर जन्म लेकर पूरे देश में गरीब कल्याण का यज्ञ शुरू किया। अमित शाह ने कहा कि इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे।

न ये वापस आएंगे और न ही तीन तलाक और मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू होंगे, क्योंकि पूरे देश में भाजपा यूसीपी लाएगी। इंडी अलायंस वाले कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करेंगे। अरे राहुल बाबा, पुश्तें लग जाएंगी, क्योंकि जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता जिंदा है, तब तक धारा 370 कोई भी वापस नहीं ला सकता।

Web Title: Amit Shah Jhanjharpur Bihar lok sabha election begusarai giriraj singh