पंजाब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2020: कोरोना वायरस से चलते 31 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, राज्य में आए तीन मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2020 04:51 PM2020-03-20T16:51:40+5:302020-03-20T16:51:40+5:30

PSEB 10th 12th exam 2020 : पंजाब सरकार की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था आज रात से सेवा में नहीं होगी. इसके अलावा पंजाब स्कूल बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है. नई तारीखों की घोषणा 31 मार्च के बाद होगी.

pseb 10th 12th exam punjab board postponed examinations due to corona virus | पंजाब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2020: कोरोना वायरस से चलते 31 मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, राज्य में आए तीन मामले

पंजाब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपंजाब के अलावा चंडीगढ़ में एक और हरियाणा में 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.पंजाब से सटे राज्य राजस्थान और हरियाणा में पहले ही बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.

पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं भी 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। ये फैसला पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है।

पंजाब में संक्रमण के मामले हुए तीन

हाल में ब्रिटेन से लौटी मोहाली की 69 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही पंजाब में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पंजाब में कोविड 19 से संक्रमित अन्य दो मरीजों में से एक की मौत हो चुकी है। 

आज रात से बंद होगी पंजाब में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं

पंजाब में आज रात से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद हो जाएंगी। 19 मार्च को पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पहले ही 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगा चुकी है। इसके अलावा सभी आयुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षकों को अपने-अपने थानों को छोड़कर न जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

पंजाब के अस्पताल में दम तोड़ने वाला शख्स कोविड-19 से संक्रमित

इससे पहले पंजाब के नवांशहर जिले के एक अस्पताल में जान गंवाने 72 वर्षीय शख्सो कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया था। मृतक दो हफ्ते पहले ही इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था। सीने में दर्द होने के बाद उसे अस्पताल से भर्ती हुआ था।

Web Title: pseb 10th 12th exam punjab board postponed examinations due to corona virus

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे