JKBOSE 10th Result 2019: जम्मू कश्मीर बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट किया जारी, jkbose.ac.in पर करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2019 16:09 IST2019-05-13T15:55:09+5:302019-05-13T16:09:31+5:30
JKBOSE CLASS 10TH RESULT: जम्मू कश्मीर बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. परिणाम जम्मू क्षेत्र के छात्रों के लिए जारी किया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जा कर रिजल्ट देख सकते हैं.

JKBOSE 10th Result 2019: जम्मू कश्मीर बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट किया जारी, jkbose.ac.in पर करें चेक
जम्मू कश्मीर बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. परिणाम जम्मू क्षेत्र के छात्रों के लिए जारी किया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जा कर रिजल्ट देख सकते हैं.
जम्मू क्षेत्र के लिए 25 फरवरी और 19 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी.
JKBOSE CLASS 10TH RESULT: ऐसे चेक करें परिणाम
- आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.
- 'class 10 jammu result' पर क्लिक करें.
- रौल नंबर और अन्य जानकारियां दें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जायेगा.
- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.
बीते वर्ष 50 हजार 122 छात्रों ने jkbose के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. पास छात्रों का प्रतिशत 83.6 था. लड़कों का पास प्रतिशत 83 था और लड़कियों का 84.
SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट -
JKBOSE क्लास 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल पर jkbose10
JKBOSE क्लास 12 का परिणाम बीते सप्ताह शुक्रवार को जारी किया गया था.