Haryana Board 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं में मनीषा ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2020 18:53 IST2020-07-21T18:53:49+5:302020-07-21T18:53:49+5:30
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ( BSEH ) ने कक्षा 12वीं के कॉमर्स, साइंस और ऑर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

Haryana Board 12th Result 2020: हरियाणा बोर्ड 12वीं में मनीषा ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
HBSE BSEH 12th Toppers List 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ( BSEH ) ने कक्षा 12वीं के कॉमर्स, साइंस और ऑर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कुल 80.34 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं बोर्ड ने टॉपर्स के भी लिस्ट जारी कर दिया है। मनीषा ने कक्षा12वीं आर्ट्स स्ट्रीम टॉप किया है। मनीषा को 500 में से 499 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में पुष्पा और साइंस में भावना ने टॉप किया है।
हरियाणा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई (मंगलवार) को करीब शाम 5 बजे घोषित किया गया। अपने रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकेंगे। बता दें कि इस साल 12वीं बोर्ड में कुल 2.30 लाख से अधिक स्टूडेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
आर्ट्स स्ट्रीम
मनीषा - 500 में से 499 अंक
मोनिका - 500 में से 497 अंक
अमनदीप कौर - 500 में से 497 अंक
वर्षा - 500 में से 495 अंक
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर
पुष्पा - 500 में से 498 अंक
संयम - 500 में से 498 अंक
अंशु - 500 में से 496 अंक
मुस्कान - 500 में से 496 अंक
जसप्रीत सिंह - 500 में से 495
साइंस स्ट्रीम के टॉपर
भावना - 500 में से 496 अंक
अमित - 500 में से 495 अंक
मोनू कुमारी - 500 में से 495 अंक
श्रुतिका - 500 में से 495 अंक
छात्र-छात्राएं अपने नतीजे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकेंगे। बता दें कि रिजल्ट के जारी होने के साथ ही करीब सवा दो लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है। इस साल हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुए थे। हालांकि, कोरोना संकट के कारण इसे लॉकडाउन लागू होने के बाद रोकना पड़ा था।
पिछले साल रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया था। वहीं, इस बार कोरोना वायरस के कारण इसमें देरी हुई है। इस बार कॉपी की चेकिंग के लिए कुल 3353 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। पहले ऐसी उम्मीद थी कि दसवीं के रिजल्ट के तुरंत बाद 12वीं का रिजल्ट भी जारी होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
Haryana BSEH Board 12th Results 2020: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- 12वीं का अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
- यहां आपको रिजल्ट का लिंक नजर आएगा, जिसे क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी हुई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करने होंगे और इसे सब्मिट करना होगा।
- ऐसा करते ही आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रिन पर मौजूद होगा।
- इस रिजल्ट की कॉपी को सेव या फिर इसका प्रिंटआउट भविष्य में इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा बोर्ड ने पिछले हफ्ते दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। दसवीं में पास प्रतिशत 64.59 फीसदी था जो कि पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा था। दसवीं परीक्षा की टॉपर ऋषिता थीं जिन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे।