वर्दी में पुलिस वाले फिल्मी गानों पर नाच रहे थे, वीडियो हुआ वायरल तो इन आरोपों में वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया एक्शन

By आजाद खान | Published: January 20, 2022 08:06 AM2022-01-20T08:06:00+5:302022-01-20T08:10:16+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पर कोरोना की पाबंदियों और यातायात के नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगा है।

viral video show how gujarat police man dance on bollywood songs violating traffic and corona rules suspended | वर्दी में पुलिस वाले फिल्मी गानों पर नाच रहे थे, वीडियो हुआ वायरल तो इन आरोपों में वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया एक्शन

वर्दी में पुलिस वाले फिल्मी गानों पर नाच रहे थे, वीडियो हुआ वायरल तो इन आरोपों में वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया एक्शन

Highlightsगुजरात के पुलिस वालों का एक वीडियो वायरल हुआ है।इसमें ये सफर के दौरान वर्दी में गाना गाते और नाचते दिखाई दिए हैं।पुलिस अधिकारियों ने इन पर कार्रवाई की है।

गांधीधाम:गुजरात के गांधीधाम में पुलिस वालों को वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते और बिना किसी मास्क के सफर करते नजर आ रहे हैं। यहीं नहीं वे पुलिस वर्दी में गाड़ी में गाना बजाते हुए उस डांस भी करते हुए देखे गए हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इन पर कार्रवाई की है। गुजरात के कच्छ जिले में तैनात तीन पुलिसकर्मी बुधवार को निलंबित कर दिए गए। इस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वे लोग सभी नियम को ताक पर रख कर सफर कर रहे थे और वर्दी के साथ ऐसी हरकते करने के लिए उन पर एक्शन लिया गया है। फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर इस मामले की जांच की जा रही है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि चार पुलिस वालों को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बिना मास्क, सीट बेल्ट के साथ यातायात के अन्य नियमों को तोड़ते दिखाई दिए हैं। उन पर यह भी आरोप है कि वे वर्दी में फिल्मी गाने बजा रहे थे और उस पर डांस कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम एक वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया जिसमें तीनों पुलिसकर्मी कार में सफर के दौरान संगीत का आनंद लेते दिखाई देते हैं, लेकिन इसमें न तो वे यातायात नियम का पालन करते दिखाई देते हैं और न ही मास्क पहनने के आदेश का पालन करते नजर आते हैं। पूर्वी कच्छ के पुलिस अधीक्षक मयूर पाटिल ने इस मामले में कर्रवाई करते हुए तीनों के व्यवहार को अनुचित करार दिया। 

कोरोना की पाबंदियों और यातायात के नियमों की अनदेखी में लिया गया फैसला

इस पर बोलते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी और पुलिस की छवि खराब करने वाले कृत्यों में शामिल रहने पर तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में जगदीश सोलंकी, हरेश चौधरी और राजा हिरागर शामिल हैं। पुलिस इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Web Title: viral video show how gujarat police man dance on bollywood songs violating traffic and corona rules suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे