मां से मांगी माफी फिर लगाई फांसी... आत्महत्या से पहले शख्स ने शेयर किया वीडियो, यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

By अंजली चौहान | Published: May 14, 2024 02:28 PM2024-05-14T14:28:10+5:302024-05-14T14:31:15+5:30

कानपुर: पीड़ित आरोप लगाया कि पुलिसवाले मुफ्त में सब्जियां लेते थे और कई बार उनसे पैसे भी छीन लेते थे।

Uttar Pradesh Kanpur Vegetable Vendor hangs himself shares video before suicide Following Harassment By 2 UP Cops | मां से मांगी माफी फिर लगाई फांसी... आत्महत्या से पहले शख्स ने शेयर किया वीडियो, यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मां से मांगी माफी फिर लगाई फांसी... आत्महत्या से पहले शख्स ने शेयर किया वीडियो, यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक परेशान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने आत्महत्या कर ली। दर्दभरे वीडियो में शख्स फांसी लगाने से पहले वीडियो बनाकर अपने माता-पिता के लिए संदेश दे रहा है और फिर दुनिया को अलविदा कह देता है। 

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिससे इलाके में ही नहीं पूरे राज्य में सनसनी मच गई है। मृतक की पहचान सुनील राजपूत के रूप में हुई है, जो सचेंडी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता था।

इस आत्महत्या को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि फांसी लगाने से पहले शख्स ने दो वीडियो फेसबुक पर शेयर किए जिनमें से एक में यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया गया था। एक वीडियो में शख्स ने थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके लिए उसने अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया। दूसरे वीडियो में उसने अपने परिवार से अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।

आरोपी पुलिसवालों के शख्स ने बताए नाम

वीडियो में सुनील ने उस पुलिसकर्मी का नाम लिया जिसने उसे परेशान किया। सुनील ने फांसी लगाने से पहले बयान के रूप में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में, उसने आरोप लगाया कि उसे यूपी पुलिस के उप-निरीक्षक सतेंद्र कुमार सहित दो पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसवाले मुफ्त में सब्जियां लेते थे और कई बार उनसे पैसे भी छीन लेते थे।

दूसरे वीडियो में सुनील के गले में पट्टा देखा जा सकता है। अपनी जिंदगी खत्म करने जैसा कठोर कदम उठाने से ठीक पहले उसे अपने माता-पिता से माफी मांगते देखा जा सकता है। सुनील ने अपने आखिरी वीडियो में दुखद रूप से कहा, "मम्मी हमें माफ कर दें, ठीक है.. पापा तो..।" इसके बाद उसने कथित तौर पर खुद को फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई। वहीं, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच का आश्वासन दिया। हालांकि, पीड़ित द्वारा बताए गए नाम वाले अधिकारियों पर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Web Title: Uttar Pradesh Kanpur Vegetable Vendor hangs himself shares video before suicide Following Harassment By 2 UP Cops

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे