Video: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भयानक हादसा, ट्रक में घुस गई कार, सामने आया वीडियो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 8, 2024 07:01 PM2024-05-08T19:01:10+5:302024-05-08T19:06:51+5:30

पुलिस ने पीड़ितों की पहचान मनीष शर्मा, अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम, संतोष और कैलाश के रूप में की है। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित सीकर जिले से रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे थे।

truck hits car on Delhi-Mumbai Expressway 6 killed Rajasthan Sawai Madhopur district | Video: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भयानक हादसा, ट्रक में घुस गई कार, सामने आया वीडियो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

(फाइल फोटो)

Highlights ये हादसा 5 मई को सवाई माधोपुर जिले में बनास नदी पुल के पास हुआसीसीटीवी में कैद वीडियो में ट्रक चालक की लापरवाही साफ सामने आई हैहादसे में छह लोगों की मौत के अलावा दो बच्चे भी घायल हुए हैं

Viral Video: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। हाईवे पर ट्रक की लापरवाही से 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक को भागते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ये भयानक हादसा राजस्थान में हुआ। एक्सप्रेसवे पर गलत यू-टर्न ले रहे ट्रक से एक कार की टक्कर हुई जिससे एक ही परिवार के कम से कम छह सदस्यों की मौत हो गई।

इंडिया टुडे की रिरोर्ट के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत के अलावा दो बच्चे भी घायल हुए हैं। ट्रक का चालक फरार है और पुलिस के वहां पहुंचने और ट्रक को जब्त करने से पहले वह मौके से भाग गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइवे पर एक ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा है। उसके पीछे से एक कार जा रही है। कुछ ही देर बाद ट्रक चालक अचानक से ट्रक को यू टर्न लेने के लिए घुमा देता है। कार के ड्राइवर के संभलने से पहले ही पूरी गाड़ी ट्रक के बीच में घुस गई।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा 5 मई को सवाई माधोपुर जिले में बनास नदी पुल के पास हुआ। सीसीटीवी में कैद वीडियो में ट्रक चालक की लापरवाही साफ सामने आई है। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान मनीष शर्मा, अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, पूनम, संतोष और कैलाश के रूप में की है। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित सीकर जिले से रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे थे।

दुर्घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, "सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 6 नागरिकों की मौत की खबर बेहद दुखद है।"

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा भी जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे ड्राइवर को लाइसेंस कैसे मिलता है?लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया में फुल भ्रष्टाचार है। कोई भी सरकार इस पर पूर्ण रूप से लगाम नहीं लगा पाई हैं।  5000-7000 में आपको बिना कुछ किये लाईसेंस मिल जाता है। बहुत दुखद है फिर ऐसे हादसे होते हैं।

Web Title: truck hits car on Delhi-Mumbai Expressway 6 killed Rajasthan Sawai Madhopur district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे