केरल में ट्रेन पर हमला 'लोन वुल्फ अटैक' था, शाहरुख सैफी कट्टरपंथी साहित्य पढ़ता था, एनआईए ने किया खुलासा
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 30, 2023 05:53 PM2023-09-30T17:53:02+5:302023-09-30T17:54:33+5:30
जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि सैफी ऑनलाइन कट्टरपंथी साहित्य पढ़ता था। वह पाकिस्तान और भारत में उपदेशकों के भाषण सुनकर कट्टरपंथी बन गया था। इन सब से प्रेरित होकर ही उसने पेट्रोल खरीदा और डिब्बे में आग लगा दी।

शारुख सैफी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था
नई दिल्ली: केरल को कोझिकोड के पास चलती ट्रेन में पेट्रोल फेंक कर आग लगाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को इसे लोन वुल्फ अटैक करार दिया। जांच एजेंसी के मुताबिक, आरोपी शाहरुख सैफी ने केरल में ट्रेन पर हमला करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उसे लगा कि कोई उसे पहचान नहीं पाएगाये वारदात इसी साल अप्रैल महीने में हुई थी।
जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि सैफी ऑनलाइन कट्टरपंथी साहित्य पढ़ता था। वह पाकिस्तान और भारत में उपदेशकों के भाषण सुनकर कट्टरपंथी बन गया था। इन सब से प्रेरित होकर ही उसने पेट्रोल खरीदा और डिब्बे में आग लगा दी।
27 वर्षीय आरोपी शारुख सैफी पर आईपीसी, यूएपीए, रेलवे अधिनियम और पीडीपीपी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। एनआईए ने कहा कि उस पर 2 अप्रैल, 2023 को अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डी1 कोच में आग लगाकर आतंकवादी कृत्य करने का आरोप है।
इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गये थे। यह घटना 2 अप्रैल को हुई थी जब ट्रेन इलाथुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंची थी। हमले के बाद ट्रेन से लापता एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों से बरामद किए गए थे। मौतें तब हुईं जब पीड़ितों ने आग से बचने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, घटना की योजना शायद पहले से बनाई गई थी क्योंकि आरोपी अपने बैग में एक बोतल में पेट्रोल ले जा रहा था।
ट्रेन में आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। ऐसे में पुलिस ने जांच टीम बना कर आरोपी की केरल से लेकर महाराष्ट्र तक पड़ताल की। सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने केरल ट्रेन फायर मामले में फरार आरोपी शारुख सैफी को महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।