तेलंगाना: पुलिस के सामने पीसीआर वैन में घुसकर 4-5 लोगों द्वारा शख्स की गई जमकर पिटाई-मारे गए कई पंच, देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: February 28, 2023 18:26 IST2023-02-28T17:59:24+5:302023-02-28T18:26:40+5:30
आरोप है कि पीड़ित पहले हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर चुका था जिसकारण उसे जेल भी हुई थी। ऐसे में कुछ शर्तों के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है।

फोटो सोर्स: Twitter @Navayan
हैदराबाद:तेलंगाना से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां पुलिस गाड़ी में मौजूद एक शख्स की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिस शख्स को पुलिस की गाड़ी में मारा जा रहा है उसका नाम बैरी नरेश है जो एक समाजिक कार्यकर्ता है।
बैरी नरेश को लेकर यह खबर है कि इससे पहले वह हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चूका है जिसके कारण उसे जेल भी हुई थी। अब जब उसे कुछ शर्तों पर जेल से छोड़ा गया है तो ऐसे में उस पर कथित तौर पर हमला होने की खबर सामने आ रही है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक पुलिस की गाड़ी में कोई शख्स बैठा हुआ है और उसमें घुस कर चार पांच लोग उस शख्स को मार रहे है। जो लोग पीड़ित की पिटाई कर रहे है वह स्थानीय भाषा में बात कर रहे है, इसलिए उनके द्वारा बोली गई बातें समझ में नहीं आ रही है।
Condemn the Hindutva goons' attack on the atheist activist Bairi Naresh today in Hanmakonda town Telangana. Police can be seen dispersing outside goons but one guy appears to be repeatedly hitting Naresh in the vehicle. Police should have stopped the guy inside the vehicle. pic.twitter.com/RbRsKrcDGj
— Dr.B.Karthik Navayan (@Navayan) February 27, 2023
वीडियो में देखा गया है कि पिटने वाले लोग बार-बार गाड़ी में घुस रहे है और कथित तौर पर सख्स की पिटाई कर रहे है। एक शख्स को गाड़ी की दूसरी ओर से जाकर पीड़ित पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि यह सब घटना पुलिस के सामने घटी है जिसमें पुलिस पिटाई करने वालों को वहां से हटाते हुए दिखाई दी है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो 42 साल के बैरी नरेश एक नास्तिक कार्यकर्ता जिसने पूर्व में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। इसके लिए उसे जेल भी जाना पड़ा था और अभी कुछ शर्तों पर उसे जेल से रिहा किया गया है।
एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, नरेश किसी कॉलेज के एक कार्यक्रम में भाग लिया था, इस दौरान उसे खबर मिली की कुछ लोगों द्वारा उस पर हमला हो सकता है। ऐसे में उसने पुलिस की रक्षा की मांक की और वहां से निकल गया था। वीडियो में यह देखा गया है कि नरेश वैन में बैठा हुआ है तभी उस पर हमला हुआ है।