Nuh Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दिल्ली-हरियाणा पुलिस ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन

By अंजली चौहान | Published: April 30, 2024 10:02 AM2024-04-30T10:02:50+5:302024-04-30T10:02:55+5:30

Nuh Encounter: निशानेबाजों में से एक को पैर में गोली लगी थी और वर्तमान में नूंह के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उसका इलाज चल रहा है।

Nuh Encounter Two shooters of Lawrence Bishnoi gang arrested in police encounter | Nuh Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दिल्ली-हरियाणा पुलिस ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन

Nuh Encounter: पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दिल्ली-हरियाणा पुलिस ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन

Nuh Encounter:हरियाणा के नूंह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार दोनों शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं जिन्हें एनकाउंटर के दौरान धर दबौचा गया। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि शूटरों को नूंह सदर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में पल्ला गांव से पकड़ा गया।

गौरतलब है कि मुठभेड़ में गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), नूंह पुलिस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम शामिल थी।

शूटरों पर कई मामले दर्ज 

पुलिस के अनुसार, एक शूटर के पैर में गोली लगी है और वर्तमान में उसका नूंह के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज चल रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने खुलासा किया कि शूटर रोहतक में एक आपराधिक मामले में वांछित था।

कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई एक खूंखार गैंगस्टर है जिसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह वर्तमान में विभिन्न अपराधों के लिए जेल में है। वह अपराधी जो हत्या और रंगदारी जैसे अपराधों में शामिल रहा है। बिश्नोई पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है।

वहीं, हाल ही में एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना हुई जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस के भाई ने ली। लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित था। अनमोल बिश्नोई ने कुछ घंटों बाद सलमान खान के घर पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर कनाडा में रह रहा है और अमेरिका और अन्य देशों की यात्रा करता रहता है।

गौरतलब है कि नवंबर 2022 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की धमकियों के बाद सलमान की सुरक्षा का स्तर बढ़ाकर वाई-प्लस कर दिया गया है।

Web Title: Nuh Encounter Two shooters of Lawrence Bishnoi gang arrested in police encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे