Methyl Alcohol in Gujarat: मिथाइल अल्कोहल युक्त सिरप पीने से 5 लोगों की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रहे कई लोग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2023 15:21 IST2023-11-30T15:19:54+5:302023-11-30T15:21:15+5:30
Methyl Alcohol in Gujarat: पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेड़ा जिले में नडियाड शहर के निकट बिलोदरा गांव में एक दुकानदार द्वारा ‘कालमेघसव- आसव अरिष्ट’ नामक आयुर्वेदिक सिरप लगभग 50 लोगों को बेचा गया था।

सांकेतिक फोटो
Methyl Alcohol in Gujarat: गुजरात के खेड़ा जिले में कथित तौर पर मिथाइल अल्कोहल युक्त आयुर्वेदिक सिरप पीने से पिछले दो दिन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
5 dead, 2 hospitalised after consuming contaminated syrup containing methyl alcohol in Gujarat: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2023
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेड़ा जिले में नडियाड शहर के निकट बिलोदरा गांव में एक दुकानदार द्वारा ‘कालमेघसव- आसव अरिष्ट’ नामक आयुर्वेदिक सिरप लगभग 50 लोगों को बेचा गया था। खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा, ‘‘एक ग्रामीण के रक्त के नमूने की रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि सिरप बेचने से पहले उसमें मिथाइल अल्कोहल मिलाया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिन में सिरप पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और दो अन्य का अभी भी इलाज किया जा रहा है। हमने विस्तृत पूछताछ के लिए दुकानदार सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।’’ मिथाइल अल्कोहल एक जहरीला पदार्थ है।