Mathura Rail News: वीडियो बनाने के लिए कुछ भी करूंगा!, पटरी पर पत्थर रख बनाया वीडियो, मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर क्या-क्या पोस्ट कर रहे लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2024 03:04 PM2024-05-06T15:04:25+5:302024-05-06T15:05:10+5:30

Mathura Rail News: वीडियो में पूछने पर किशोर ने युवक को बताया कि वह फिरोजाबाद का रहने वाला है, फिलहाल नई बस्ती के निकट रह रहा है और वहीं एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा है। 

Mathura Rail News What people posting on social media young man videoplacing stone track Railway Protection Force noose case registered | Mathura Rail News: वीडियो बनाने के लिए कुछ भी करूंगा!, पटरी पर पत्थर रख बनाया वीडियो, मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर क्या-क्या पोस्ट कर रहे लोग

सांकेतिक फोटो

Highlightsवह खेलते-खेलते इधर निकल आया और ऐसे ही पटरी पर पत्थर रख रहा था। मौजूद पुलिस कर्मियों को उस किशोर की करतूत के बारे में बताया। पुलिसकर्मियों ने उसे नाबालिग होने के नाते डांटा—फटकारा और भगा दिया।

Mathura Rail News: मथुरा जनपद में दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर एक किशोर द्वारा पटरी पर पत्थर रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मथुरा जंक्शन के आरपीएफ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि शनिवार की शाम अमरनाथ विद्या आश्रम के निकट से गुजरते हुए एक युवक ने देखा कि एक लड़का दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक के पलवल—मथुरा सेक्शन में पटरी पर पत्थरों को रख रहा है। युवक ने उस किशोर का वीडियो बना लिया। वीडियो में पूछने पर किशोर ने युवक को बताया कि वह फिरोजाबाद का रहने वाला है, फिलहाल नई बस्ती के निकट रह रहा है और वहीं एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा है।

उसने बताया कि वह खेलते-खेलते इधर निकल आया और ऐसे ही पटरी पर पत्थर रख रहा था। इस पर वह युवक उसे कुछ दूरी पर स्थित भूतेश्वर रेलवे स्टेशन ले गया जहां मौजूद पुलिस कर्मियों को उस किशोर की करतूत के बारे में बताया। पुलिसकर्मियों ने उसे नाबालिग होने के नाते डांटा—फटकारा और भगा दिया।

युवक ने किशोर के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होते देख वह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाल दी। गोस्वामी ने बताया कि जब यह मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने किशोर के खिलाफ सुसंगत धाराओं (रेलवे अधिनियम की धारा 147, 153 आदि) में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि किशोर को तलाश कर उसकी मंशा जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने यह हरकत किसी दुर्भावनावश अथवा किसी अन्य की साजिश या गलत मंशा के तहत तो नहीं की। 

Web Title: Mathura Rail News What people posting on social media young man videoplacing stone track Railway Protection Force noose case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे