Kerala Rail Ticket: आरक्षित टिकट नहीं, यात्रा करूंगा, रोक कर दिखाओ, टीटीई ने पूछा तो यात्री ने नाक पर घूंसा मारा, जानें कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2024 03:21 PM2024-05-13T15:21:41+5:302024-05-13T15:22:26+5:30

Kerala Rail Ticket: कोझिकोड रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरक्षित टिकट के बिना यात्रा कर रहा था।

Kerala Rail Ticket No reserved ticket but will travel when TTE asked then passenger punched him nose know story | Kerala Rail Ticket: आरक्षित टिकट नहीं, यात्रा करूंगा, रोक कर दिखाओ, टीटीई ने पूछा तो यात्री ने नाक पर घूंसा मारा, जानें कहानी

file photo

Highlightsटीटीई ने टिकट के विषय में पूछा तो हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान कन्याकुमारी निवासी स्टालिन बोस के रूप में हुई है।

Kerala Rail Ticket: ट्रेन में अवैध टिकट पर आरक्षित कोच में यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर एक यात्री ने टिकट निरीक्षक पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना तिरुर के पास रविवार रात तब हुई जब राजस्थान निवासी टिकट निरीक्षक (टीटीई) विक्रम कुमार मीणा तिरुवनंतपुरम-मंगलौर मावली एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वैध टिकट न होने के बारे में पूछे जाने पर टीटीई की नाक पर घूंसा मार दिया। कोझिकोड रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी आरक्षित टिकट के बिना यात्रा कर रहा था।

जब टीटीई ने उससे टिकट के विषय में पूछा तो उसने टीटीई पर हमला कर दिया। टिकट निरीक्षक ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कन्याकुमारी निवासी स्टालिन बोस के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना राज्य के त्रिशूर जिले में नशे में धुत एक यात्री द्वारा एक टीटीई को चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने की घटना के हफ्तों बाद हुई है।

Web Title: Kerala Rail Ticket No reserved ticket but will travel when TTE asked then passenger punched him nose know story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे