पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गई, बेटे के शव के साथ मां ने कई दिनों से खुद को किया था बंद, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 4, 2024 12:29 PM2024-03-04T12:29:06+5:302024-03-04T12:33:12+5:30

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पुलिस ने बीते रविवार को एक घर से विक्षिप्त मां के साथ उसे 54 साल की मृत बेटे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

In Agartala, police saved the mother by breaking the door of the house, she had locked herself in with her son's body for several days | पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो हैरान रह गई, बेटे के शव के साथ मां ने कई दिनों से खुद को किया था बंद, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsअगरतला में घर से विक्षिप्त मां के साथ उसे 54 साल की मृत बेटे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआमृतक व्यक्ति की मां ने शव के साथ खुद को बंद रखा था, पुलिस पहुंची तो वो अर्ध बेहोशी में थीमृतक का नाम सुदीप सूर चौधरी था, जबकि उसकी विक्षिप्त मां का नाम कल्याणी सूर चौधरी है

अगरतला: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पुलिस के सामने एक ऐसा वाकया पेश आया कि उसे जानने के बाद पुलिसवालों के रोंगटे खड़े हो गये। जी हां, बीते रविवार को पुलिस ने अगरतला में एक घर से विक्षिप्त मां के साथ उसे 54 साल की मृत बेटे का क्षत-विक्षत शव उसके घर से बरामद किया।

मामले में पुलिस ने कहा कि मृतक व्यक्ति की मां ने शव के साथ खुद को बंद रखा था, जब पुलिस उनके पास पहुंची तो मृतका की मां उसके शव के पास अर्ध-बेहोशी की हालत में पाई गईं।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अगरतला पुलिस ने मृतक की पहचान सुदीप सूर चौधरी के रूप में की है, जबकि उसकी विक्षिप्त मां ने पुलिस को अपना नाम कल्याणी सूर चौधरी बताया है।

पुलिस ने बताया कि कल्याणी सूर चौधरी के रिश्तेदार पिछले करीब एक हफ्ते से उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। उसके बाद कल्याणी के रिश्तेदार बीते रविवार को उनकी तलाश में घर पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचे कल्याणी के रिश्तेदारों को घर के अंदर से बेहद तेज दुर्गंध आ रही थी। जिसके आधार पर परिजनों को संदेह हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है। उन्होंने बहुत समय तक प्रयास किया कल्याणी दरवाजा खोल दें लेकिन जब उन्होंने घर का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने अप्रिय स्थिति का अंदेशा जताते हुए पुलिस को सूचना दी।

परिजनों सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और बंद दरवाजे को तोड़ा। घर में दाखिल होने पर पुलिस को फर्श पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला और शव के हगल में बिस्तर पर महिला अर्ध बेहोशी की अवस्था में थी।

पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतका की मां बेहद कमजोर अवस्था में थीं क्योंकि बहुत दिनों से उन्हें खाने को कुछ नहीं मिला था।

पुलिस की ओर से जारी किये बयान में कहा गया है, “फिलहाल सुदीप सूर की की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उनकी मां कल्याणी को जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: In Agartala, police saved the mother by breaking the door of the house, she had locked herself in with her son's body for several days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे