Gujarat and Rajasthan: 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, 13 अरेस्ट, पूरे गिरोह में कौन-कौन शामिल, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2024 04:07 PM2024-04-28T16:07:45+5:302024-04-28T16:08:36+5:30

Gujarat and Rajasthan: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को छापेमारी की।

Gujarat and Rajasthan Mephedrone worth Rs 230 crore seized 13 arrested, who all were involved entire gang this is how police caught them | Gujarat and Rajasthan: 230 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त, 13 अरेस्ट, पूरे गिरोह में कौन-कौन शामिल, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

file photo

Highlightsगांधीनगर के पिपलाज गांव और अमरेली जिले के भक्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र में छापे मारे गए।22.028 किलोग्राम (ठोस) मेफेड्रोन और 124 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन बरामद की जिसकी कुल कीमत 230 करोड़ रुपये है।2015 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा पकड़े जाने के बाद एनानी सात साल तक जेल में रहा था।

Gujarat and Rajasthan: गुजरात और राजस्थान में नशीले पदार्थ बनाने वाली चार इकाइयों पर छापेमारी के दौरान 230 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त की गई है और इस संबंध में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एटीएस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अहमदाबाद निवासी मनोहरलाल एनानी और राजस्थान के कुलदीपसिंह राजपुरोहित ने मेफेड्रोन बनाने वाली इकाइयां स्थापित की हैं, जिसके बाद गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को छापेमारी की।

एटीएस की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एनानी और राजपुरोहित के साथ-साथ उनके सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई, जिसके बाद राजस्थान के सिरोही और जोधपुर में स्थित इकाइयों और गुजरात में गांधीनगर के पिपलाज गांव और अमरेली जिले के भक्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र में छापे मारे गए।

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘एटीएस ने 22.028 किलोग्राम (ठोस) मेफेड्रोन और 124 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन बरामद की जिसकी कुल कीमत 230 करोड़ रुपये है। राजपुरोहित को गांधीनगर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया और एनानी को सिरोही से पकड़ा गया।’’ जांच के अनुसार, राजस्थान स्थित एक औद्योगिक इकाई में मेफेड्रोन के उत्पादन में संलिप्तता के मामले में 2015 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा पकड़े जाने के बाद एनानी सात साल तक जेल में रहा था।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोपी वलसाड जिले के वापी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी से कच्चा माल खरीद रहे थे। इसमें कहा गया, ‘‘यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि वे नशीले पदार्थ का उत्पादन कब से कर रहे थे, क्या उन्होंने इसे पहले बेचा था और पूरे गिरोह में कौन-कौन शामिल है।’’

Web Title: Gujarat and Rajasthan Mephedrone worth Rs 230 crore seized 13 arrested, who all were involved entire gang this is how police caught them

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे