Bengaluru Police: 17 'एक्स्टसी' गोलियां, कोकीन बरामद, फार्महाउस पर 'रेव पार्टी', आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से अधिक लोग, 25 से अधिक युवतियां, डीजे, मॉडल, अभिनेता मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2024 01:09 PM2024-05-20T13:09:25+5:302024-05-20T13:10:40+5:30

Bengaluru Police: रेव पार्टी में आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें 25 से अधिक युवतियां भी थीं।

Bengaluru Police 17 ecstasy pills cocaine drugs recovered rave party farmhouse 100 people Andhra Pradesh Bengaluru present more than 25 girls also present | Bengaluru Police: 17 'एक्स्टसी' गोलियां, कोकीन बरामद, फार्महाउस पर 'रेव पार्टी', आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से अधिक लोग, 25 से अधिक युवतियां, डीजे, मॉडल, अभिनेता मौजूद

file photo

Highlightsडीजे, मॉडल, अभिनेता और तकनीकी जगत से जुड़े लोग भी शामिल थे। 18 मई को शाम पांच बजे से लेकर 19 मई की सुबह छह बजे तक आयोजन किया गया था।हैदाराबाद के निवासी वसु ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया था।

Bengaluru Police: केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु के एक फार्महाउस पर चल रही 'रेव पार्टी' में छापेमारी की और वहां से 'एक्स्टसी' गोलियां, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीसीबी के सूत्रों के मुताबिक, अपराध शाखा ने रविवार तड़के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास स्थित एक फार्महाउस में छापेमारी की थी। पुलिस ने बताया कि फार्महाउस से 17 एमडीएमए गोलियां और कोकीन सहित अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए। रेव पार्टी में आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के 100 से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें 25 से अधिक युवतियां भी थीं।

पार्टी में मौजूद लोगों में डीजे, मॉडल, अभिनेता और तकनीकी जगत से जुड़े लोग भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि 18 मई को शाम पांच बजे से लेकर 19 मई की सुबह छह बजे तक पार्टी का आयोजन किया गया था। हैदाराबाद के निवासी वसु ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन किया था।

कार्यक्रम स्थल पर खड़ी एक कार में आंध्र प्रदेश के एक विधायक का पास भी मिला है। इसके अलावा वहां पर 15 से अधिक लग्जरी कारें भी खड़ी थीं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी में एक दिन में 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Bengaluru Police 17 ecstasy pills cocaine drugs recovered rave party farmhouse 100 people Andhra Pradesh Bengaluru present more than 25 girls also present

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे