Amroha Wife-Husband Murder: किसान मुनेश का शव खेत में बनी मचान से फांसी पर लटकता मिला, पत्नी का शव अर्धनग्न अवस्था में कुछ दूरी पर, आखिर फोन पर क्या कहना चाहते थे दंपति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2024 03:29 PM2024-05-09T15:29:32+5:302024-05-09T15:30:26+5:30

Amroha Wife-Husband Murder: पुलिस ने बताया कि करीब आधी रात में मुनेश ने पुलिस सेवा 112 पर फोन करके कहा था कि चार लोगों ने उसे पकड़ लिया है और वे उसकी हत्या करना चाहते हैं।

Amroha Wife-Husband Murder up police body farmer Munesh found hang field his wife found semi-nude some distance know who is killer | Amroha Wife-Husband Murder: किसान मुनेश का शव खेत में बनी मचान से फांसी पर लटकता मिला, पत्नी का शव अर्धनग्न अवस्था में कुछ दूरी पर, आखिर फोन पर क्या कहना चाहते थे दंपति

सांकेतिक फोटो

Highlightsपोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि प्रवेश की मौत गला घोंटने से हुई है।रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जब गांव पहुंची तो मुनेश नहीं मिला।

Amroha Wife-Husband Murder: अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में एक किसान दंपति के शव संदिग्ध हालात में एक खेत में पाये गये। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मुनेश खड़गवंशी (32) और उसकी पत्नी प्रवेश (30) के शव एक खेत में पाये गये। उन्होंने बताया कि मुनेश का शव खेत में बनी मचान से फांसी पर लटकता मिला जबकि उसकी पत्नी का शव अर्धनग्न अवस्था में कुछ दूरी पर पाया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि प्रवेश की मौत गला घोंटने से हुई है।

जबकि मुनेश की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है। रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि मुनेश ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगायी है। सिंह ने बताया कि मुनेश अपनी पत्नी प्रवेश और छह साल की बेटी दीपांशी के साथ मंगलवार की दोपहर को पास के ही फतेहपुर बटुपुरा गांव में अपनी बहन के घर गया था।

पुलिस ने बताया कि करीब आधी रात में मुनेश ने पुलिस सेवा 112 पर फोन करके कहा था कि चार लोगों ने उसे पकड़ लिया है और वे उसकी हत्या करना चाहते हैं। पुलिस जब गांव पहुंची तो मुनेश नहीं मिला। बुधवार को मुनेश और उसकी पत्नी के शव संदिग्ध हालात में खेत में पाये गये। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

राजस्थान: पारिवारिक विवाद में युवक ने अपने पिता की हत्या कर आत्महत्या की

राजस्थान के पाली जिले में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता की हत्या कर दी और फिर अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पाली के पुलिस उपाधीक्षक रतनाराम देवासी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को कुलथाना गांव में हुई।

प्रकाश पटेल (30) की अपने तलाक को लेकर पिता दुर्गाराम पटेल (65) से बहस हो गई। उसने दुर्गाराम की गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बाद में प्रकाश ने अपने पांच वर्षीय बेटे राहुल के साथ एक तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के शव बाहर निकाले गए।

Web Title: Amroha Wife-Husband Murder up police body farmer Munesh found hang field his wife found semi-nude some distance know who is killer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे