Ahmedabad Over Bomb Threat: छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली के बाद अहमदाबाद में दहशत फैलाने की कोशिश!, आखिर क्या है मकसद

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 6, 2024 01:37 PM2024-05-06T13:37:37+5:302024-05-06T13:38:34+5:30

Ahmedabad Over Bomb Threat: समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में दहशत फैल गई।

Ahmedabad Over Bomb Threat After Delhi schools in Ahmedabad receive bomb threat email Russia link emerges Panic Grips Police Probe On | Ahmedabad Over Bomb Threat: छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली के बाद अहमदाबाद में दहशत फैलाने की कोशिश!, आखिर क्या है मकसद

photo-ani

Highlightsधमकी भरे ईमेल स्पष्ट रूप से रूसी डोमेन 'mail.ru' से भेजे गए थे।अब तक छह स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया है। कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकी जैसा मामला लगता है।

Ahmedabad Over Bomb Threat: लोकसभा चुनाव के बीच देश भर में दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है! दिल्ली के बाद अहमदाबाद में मंगलवार को लोकसभा चुनाव से पहले शहर के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में दहशत फैल गई। स्कूल से बच्चों को बाहर निकाला गया। अभी तक स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि पुलिस की जांच अभी भी जारी है। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे ईमेल स्पष्ट रूप से रूसी डोमेन 'mail.ru' से भेजे गए थे।

बम का पता लगाने वाली इकाई और अपराध शाखा टीमों के साथ पुलिस स्कूलों में जांच पड़ताल कर रही है। साइबर अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लवीना सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अहमदाबाद में कुछ स्कूलों को ईमेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है।

अब तक छह स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया है। यह कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकी जैसा मामला लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार ईमेल भारत के बाहर से भेजा गया है।’’ गुजरात की 25 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान होगा।

बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लगभग 130 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे। छात्रों को परिसरों से तुरंत निकाला गया था। पुलिस के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को संबोधित ईमेल रूस के एक सर्वर से आया था। दिल्ली पुलिस की आतंकवाद-रोधी इकाई के विशेष सेल द्वारा ईमेल के डोमेन का रूस में पता लगाया गया था।

 पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धमकी ईमेल पते 'savariim@mail.ru' से जारी की गई थी। अधिकारी के अनुसार, आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने पिछले कई वर्षों में अपनी प्रचार फिल्मों में नियमित रूप से अरबी शब्द "सवारीम" का इस्तेमाल किया है।

Web Title: Ahmedabad Over Bomb Threat After Delhi schools in Ahmedabad receive bomb threat email Russia link emerges Panic Grips Police Probe On

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे