कर्नाटक: आइसक्रीम खाने से जुड़वा बच्चों की हुई मौत, मां का उपजार जारी

By आकाश चौरसिया | Published: April 18, 2024 05:03 PM2024-04-18T17:03:27+5:302024-04-18T17:15:43+5:30

कर्नाटक के मांड्या जिले में बड़ी दुर्घटना घटित हो गई, जहां आइसक्रीम खाने से जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा मां का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

After eating icecream twins dead mother treated in hospital | कर्नाटक: आइसक्रीम खाने से जुड़वा बच्चों की हुई मौत, मां का उपजार जारी

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक के मांड्या जिले के बेट्टाहल्ली गांव में जुड़वा बच्चों की हुई मौत मां का उपचार जारी हैआइसक्रीम खाने से यह बड़ा हादसा हो गया

बेंगलुरु: कर्नाटक के मांड्या जिले के बेट्टाहल्ली गांव में एक चौंकाने वाला मामले सामने आया, जहां आइसक्रीम खाने के बाद डेढ़ साल के जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। इनके अलावा बच्चों की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूजा और प्रसान्ना नाम से बच्चों की पहचान हुई।

बुधवार को बच्चों की मां ने गांव के एक विक्रेता से आइसक्रीम खरीदी और फिर खाया, लेकिन इसके बाद मां और बच्चे बीमार हो गए और अचानक से घर में बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बीमार मां को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बच्चों के शवों को मिम्स अस्पताल भेजा दिया गया है। मां का अस्पताल में इलाज जारी है। बच्चों की मौत को लेकर कई तरह के संदेह हैं। शिकायत के आधार पर अरकेरे थाने की पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस उस विक्रेता की तलाश कर रही है, जिसने बच्चों को आइसक्रीम बेची थी।। पुलिस उस विक्रेता की तलाश कर रही है, जिसने बच्चों को आइसक्रीम बेची थी।

Web Title: After eating icecream twins dead mother treated in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे