WIPL 2023: महिला आईपीएल में अडानी और अंबानी ने खरीदी टीमें, बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ की कमाई, यहां देखें टीम लिस्ट

WIPL 2023: बीसीसीआई ने पहली महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों की बिक्री से 4669.99 करोड़ रुपये हासिल किए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 25, 2023 04:06 PM2023-01-25T16:06:13+5:302023-01-25T16:16:26+5:30

WIPL 2023 Team announcement Adani registers highest bid Ahmedabad franchise Five teams Women's Premier League sold combined value Rs 4669-99 crore | WIPL 2023: महिला आईपीएल में अडानी और अंबानी ने खरीदी टीमें, बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ की कमाई, यहां देखें टीम लिस्ट

पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिये।

googleNewsNext
Highlightsअडानी स्पोटर्सलाइन ने सबसे महंगी टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी।कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिये।

WIPL 2023: महिला इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ ये पांच फ्रेंचाइजी हैं। बीसीसीआई को पहली महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमें कुल 4669 .99 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। अडानी स्पोटर्सलाइन ने सबसे महंगी टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी।

अहमदाबाद की टीम अडानी ने खरीदी जबकि आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912 . 99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ और 810 करोड़ में सफल बोलियां लगाई। कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी।

इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रुपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रुपये मिलने हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया ,‘क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है।

पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिये। कुल 4669 . 99 की बोली लगी।’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक विशेष लोगो के साथ बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए अपनी बोली लगाई। भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने खुशी जताई।

Open in app